गोविंदगंज : बहादुरपुर पंचायत के बरई टोला गांव में मंगलवार की सुबह दो महिलाएं करेंट की चपेट में आ गयी. इसमें दाेनों महिलाएं बुरी तरह झुलस गयीं. परिजनों ने दोनों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया. घायल महिलाओं में सुमेश मुखिया की पत्नी शिवकुमारी देवी व रमेश मुखिया की पत्नी बबुंती देवी है.
बताया जाता है कि शिवकुमारी देवी सुबह घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान कमरे में लगे स्टैंड फैन के नंगे तार के संपर्क में आ गयी, जिससे वह मूर्छित होकर गिर गयी. बचाने गयी बबुंती देवी भी चपेट में आ गयी. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ नीरज ने बताया कि दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.