चकिया/मधुबन (पूचं) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंपारण के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध, राजकुमार शुक्ल की पावन धरती से देश को आजादी मिली थी और फिर यहां के लोगों के शंखनाद से मोदी की सरकार केंद्र में बनेगी. उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में आतंकी देश के अंदर घुस कर सर काट ले जाते थे,लेकिन पुलवामा घटना के बाद हमने उसके घर में घुस कर बदला लिया.
अगर पाक गोली चलाता है तो हम गोला चलाने के लिए तैयार हैं. अमित शाह चकिया के बाजार समिति प्रांगण में केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं मधुबन की चुनावी सभा में उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र की सत्ता में दोबारा आने पर कश्मीर से धारा 370 उखाड़ फेकेंगे.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. उन्होंने चकिया में कहा कि 291 साभाएं कर चुका हूं. हर जगह मोदी-मोदी का नारा नहीं बल्कि लोगों का विश्वास है कि मोदी फिर सत्ता में आयेंगे. लालू व राहुल बाबा पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल का हिसाब पूछते हो तो पहले 55 साल का हिसाब बताओं कि क्या किया. आठ करोड़ शौचालय बने.
22 करोड़ घरों में बिजली पहुंची. 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला. लोग निर्भिक होकर रहते हैं जो पहले जंगल राज में नहीं था. उन्होंने राहुल बाबा के सहयोगी नेशनल कॉफ्रेंस पार्टी कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग की है, लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. कहा कि पिछड़ों का आरक्षण सुरक्षित रखते हुए सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.
बिहार को यूपीए सरकार 1.93 करोड़ विकास के लिए राशि देती थी जो मोदी सरकार में बढ़कर 6.68 करोड़ हो गया है. दलित महिला के लिए 133 योजनाएं काम कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राधामोहन सिंह को देश का समर्पित नेता बताया और कहा कि मोदी जी के पहले कृषि के क्षेत्र में -3 प्रतिशत विकास दर था, जो बढ़कर 4+ हो गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि नौ बार चुनाव लड़ा हूं.
पांच बार जीता हूं. मैंने किसी जाति-बिरादरी का दाग नहीं लगने दिया. देश व क्षेत्र के विकास के लिए सोंचा. अखिलेश जी के बेटे को टिकट मिला तो क्या मोतिहारी के मिट्टी के लाल नहीं थे. जनता 23 मई को उन्हें बता देगी की परिणाम क्या होगा. कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया.
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक राजू तिवारी, सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा, कृष्णनंदन पासवान, राजेंद्र गुप्ता, चुमन यादव, दीपक पटेल, मोहमद ओबैदुल्लाह, धरनीधर मिश्र आदि ने संबोधित किया व भाग लिया.