सिकरहना : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के आंदोलन की भेंट चढ़ा ढाका प्रखंड का करमवा गांव निवासी मोहन राउत. मौके के बाद परिजनों ने पंजाब के सोहाना में दाहसंस्कार कर दिया.
Advertisement
डेरा आंदोलनकारियों की भेंट चढ़ा ढाका का मोहन
सिकरहना : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के आंदोलन की भेंट चढ़ा ढाका प्रखंड का करमवा गांव निवासी मोहन राउत. मौके के बाद परिजनों ने पंजाब के सोहाना में दाहसंस्कार कर दिया. मृतक के भाई बदरी राउत ने बताया कि मोहन (35) अपने भतीजा जयनाथ राउत के साथ पंजाब के सोहाना […]
मृतक के भाई बदरी राउत ने बताया कि मोहन (35) अपने भतीजा जयनाथ राउत के साथ पंजाब के सोहाना शहर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. विगत सोमवार को करीब 10 बजे किसी काम से वह सुगरा रोड के सेक्टर 59 में जा रहा था. इसी क्रम में उसे अचानक गोली लगी तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
कर्फ्यू के कारण तत्काल इसकी सूचना परिजनों को नहीं मिल सकी. हालांकि गोली किसने मारी पुलिस या आंदोलनकारी ने यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घर पर उसकी विधवा मां व पत्नी लक्ष्मी देवी रहती है. मोहन को कोई संतान नहीं है. कम उम्र में ही उसकी मौत से परिजन मर्माहत है. गांव के लोगों में मातम है. ग्रामीण भाग्यनारायण ने बताया कि मोहन घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था. उसकी असामयिक मौत से दुख का पहाड़ टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement