सफलता . बेतिया, सीतामढ़ी, व गोपालगंज पुलिस को थी काफी दिनों से तलाश
Advertisement
हत्या, लूट सहित कई मामलों का शातिर राजतिलक गिरफ्तार
सफलता . बेतिया, सीतामढ़ी, व गोपालगंज पुलिस को थी काफी दिनों से तलाश दो पिस्टल व कारतूस बरामद गिरफ्तार अपराधी कुणाल सिंह का है शागिर्द मोतिहारी : कुख्यात कुणाल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य सुमित कुमार उर्फ राज तिलक को पीपरा पुलिस ने बखरी चौक से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास […]
दो पिस्टल व कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधी कुणाल सिंह का है शागिर्द
मोतिहारी : कुख्यात कुणाल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य सुमित कुमार उर्फ राज तिलक को पीपरा पुलिस ने बखरी चौक से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधी पीपरा थाना के तजियापुर का रहनेवाला है.
उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, बम विस्फोट सहित कई मामले में पुलिस को तलाश थी. इसके अतिरिक्त कई जिलों के थानों में राज तिलक के खिलाफ मामला दर्ज है. पुलिस के सामने उन्होंने कई खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीपरा पुलिस को सूचना मिली कि कुणाल सिंह का शागिर्द राज तिलक एवं उसके दो अन्य सहयोगी पीपरा थाना के बखरी चौक एनएच पर देखा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. बाकी उसके दो सहयोगी भागने में सफल रहे.
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि बेतिया कोर्ट में कुख्यात बबलू दूबे की हत्या, रक्सौल में सतीश गिरि के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने, पीपरा में मुखिया पुत्र की हत्या, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर गोली चला कर रंगदारी की मांग तथा कोटवा में एक ठेकेदार से रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि राज तिलक ने इस सभी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इसके अतिरिक्त अन्य कई राज भी खोले है. राज तिलक के खिलाफ बेतिया, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज सहित कई जिलों में इसकी संलिप्तता है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुणाल सिंह भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एसपी ने किया मधुबन थाने का निरीक्षण : मधुबन. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बुधवार को मधुबन थाना का औचक निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुपस्थिति में प्रभारी थानाध्यक्ष रघुनंदन राम को दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने तीन रोज पूर्व विशुनपुर तारा गांव स्थित एक गोदाम से एक पिकअप पर लदे 14 बोरा गेहूं जब्ती मामले में आवश्यक जानकारी ली. एसपी ने इस प्रकरण में अब तक हुई आवश्यक कार्रवाई की जानकारी लेने के बाद विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया. इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, रघुनंदन राम समेत थाने के कर्मी मौजूद थे.
इन मामलों में सुमित उर्फ राजतिलक है शामिल
पीपरा के मुखिया पुत्र राजकुमार की हत्या के आरोप में पीपरा थाना कांड संख्या 10/17 दर्ज
पीपरा में सड़क निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी पर गोली चला कर रंगदारी की मांग. इस संबंध में पीपरा थाना में कांड संख्या 189/17 है है.
कोटवा के मधुआहा में सड़क निर्माण कंपनी पर फायरिंग कर संवेदक वीरेंद्र सिंह से रंगदारी की मांग. कांड संख्या 107/17 दर्ज
बेतिया कोर्ट में बबलू दूबे की हत्या में संलिप्तता
रक्सौल में सतीश गिरि के स्कूल में फायरिंग कर रंगदारी की मांग
नगर थाना में रंगदारी के अन्य मामले दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement