सफलता . कारोबारी बैद्यनाथ गिरफ्तार
Advertisement
बदहाल मकान से 196 बोतल शराब बरामद
सफलता . कारोबारी बैद्यनाथ गिरफ्तार मुफस्सिल पुलिस ने शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार शिकारगंज में होटल से बरामद हुआ एक बोतल मोतिहारी : नगर पुलिस ने मीना बाजार ब्लू डायमंड गली स्थित मनोज माड़वारी के बदहाल मकान से शुक्रवार की रात भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वही शराब माफिया बैद्यनाथ […]
मुफस्सिल पुलिस ने शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
शिकारगंज में होटल से बरामद हुआ एक बोतल
मोतिहारी : नगर पुलिस ने मीना बाजार ब्लू डायमंड गली स्थित मनोज माड़वारी के बदहाल मकान से शुक्रवार की रात भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. वही शराब माफिया बैद्यनाथ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. शराब माफिया बैद्यनाथ गांधी नगर रमना मोहल्ला का है. वह मनोज माड़वारी के साथ मिल कर शराब का धंधा कर रहा था. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनोज मड़वारी भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
उन्होंने बताया कि उसके जर्जर मकान से आठ कार्टन और प्लास्टिक के तीन बोरा में छुपा रखा रॉयल स्टैग कंपनी की शराब बोतल बरामद हुआ है. बरामद शराब की बोतल 196 पीस है. उसमें 375 व 180 एमएल का बोतल है.इंस्पेक्टर ने कहा कि जर्जर मकान को सील कर दिया गया है. मामले में मनोज मड़वारी और गिरफ्तार बैद्यनाथ प्रसाद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. छापेमारी में नाका एक के प्रभारी विजय कुमार सिन्हा, दारोगा जितेंद्र कुमार सुमन व नाका दो प्रभारी एसएन शर्मा सहित गश्ती टीम शामिल थी. इधर मुफस्सिल पुलिस ने मधुबनीघाट चौक से एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी लालू कुमार गिरि को गिरफ्तार कर लिया. वह शराब की बोतल लेकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा रवि कुमार ने छापेमारी कर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शिकारगंज पुलिस ने भी होटल अनुज में छापेमारी कर छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान होटल संचालक परेई गांव निवासी मनी प्रसाद फरार हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement