मोतिहारी : मुजफ्फपुर से आनंद बिहार जा रही 12557 अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट में रंगेहाथ दो महिला पॉकेटमार पकड़ी गयी. स्लीपर क्लास में सफर कर रही महिला यात्री मोतीपुर निवासी अन्नु देवी की मनी बैग मारने में सफल रही दोनों पॉकेटमार शक पर पकड़ी गयी. जहां तलासी के दौरान मनी बैग महिला पॉकेटमार के झोला से बरामद हुयी. घटना के बाद यात्रियों ने दोनों महिला पॉकेटमार को ट्रेन स्कॉट टीम को सौंप दिया. सूचना पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दोनों पॉकेटमार को ट्रेन से उतारा गया.
Advertisement
सप्तक्रांति एक्स़ से पकड़ी गयीं दो महिला पॉकेटमार
मोतिहारी : मुजफ्फपुर से आनंद बिहार जा रही 12557 अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट में रंगेहाथ दो महिला पॉकेटमार पकड़ी गयी. स्लीपर क्लास में सफर कर रही महिला यात्री मोतीपुर निवासी अन्नु देवी की मनी बैग मारने में सफल रही दोनों पॉकेटमार शक पर पकड़ी गयी. जहां तलासी के दौरान मनी बैग महिला पॉकेटमार के झोला […]
जहां आरपीएफ एवं जीआरपी टीम ने दोनों से पूछताछ की. इस दौरान तलासी के क्रम में दोनों के पास के करीब दो हजार तक नकद रुपये बरामद हुए. पकड़ी गयी पॉकेटमार महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के
सरैया थाना बखड़ा की रहने वाली मछीया देवी एवं पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. मछीया के डेढ़ वर्षीय एक बच्चा भी है.
मामले में दोनों पॉकेटमार महिलाओं के विरुद्ध बापूधाम मोतिहारी रेल थाना में रेल यात्री अन्नु देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोतीपुर निवासी अनिल राय की पत्नी अन्नु देवी अपने बच्चों के साथ सप्तक्रांति एक्सप्रेस से नरकटियागंज जा रही थी.
मोतीपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला पॉकेटमार ने बैग का चेन खोल उसमें रखी मनी बैग पर हाथ साफ कर दिया. संदेह पर महिला यात्री की शोरपर अन्य यात्रियों के सहयोग से दोनों पॉकेटमार महिलाओं के थैला की जांच के दौरान मनी बैग बरामद हुयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement