शहर के राणीसती मंदिर में मंगल महोत्सव के तीसरे दिन मनाया
Advertisement
दादीजी का दही से हुआ चरणाभिषेक
शहर के राणीसती मंदिर में मंगल महोत्सव के तीसरे दिन मनाया गया दादीजी का जन्मोत्सव देवरिया के कलाकारों ने मंगल मोतिहारी : शहर के हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में श्रावणी सिंघारा के उपलक्ष्य में आयोजित मंगल महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को दादीजी का जन्मोत्सव मनाया गया. शुभारंभ दादीजी को दही से चरणाभिषेक कर […]
गया दादीजी का जन्मोत्सव
देवरिया के कलाकारों ने मंगल
मोतिहारी : शहर के हिंदी बाजार स्थित राणीसती मंदिर में श्रावणी सिंघारा के उपलक्ष्य में आयोजित मंगल महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को दादीजी का जन्मोत्सव मनाया गया. शुभारंभ दादीजी को दही से चरणाभिषेक कर किया गया. इस अवसर पर दादी परिवार, देवरिया के कलाकारों ने दादी के जीवनी की प्रस्तुति मंगल पाठ के जरिये करीब चार घंटे तक समा बांधे रखा. वही राणीसती दादीजी के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान विशेष लाल साड़ी परिधान में मंगल पाठ करती रहीं. कलाकारों ने दादी धारो मन भायो जियो हर्षायों, मोतिहारी में राणीसती मां का सच्चा दरबार है दादी का परिवार है,
दादीजी का लाड़ मिल कर सारा करस्यां सावन सुरंगों जोर कंची कोई झुलो म्हारी मां, दादी का दरवार सजा है, गजानंद आ जाओ आदि सुमधुर भक्तिगीतों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे दिन दादीजी के जय-जयकार व साचे दरबार की जय के घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा. इस बीच जवा पुष्प अभिषेक, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव आदि आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंदिर परिसर में भव्य आरती लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. दीपों की आकर्षक साज-सजावट देखते ही बन रही थी. बताते चले कि राणीसती मंदिर प्रबंध समिति की ओर से महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो 26 जुलाई तक चलेगा. मौके पर विष्णु नोपानी, प्रदीप जालान, पवन केजरीवाल, शिवकुमार तुलसियान, राहुल अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, गौरव पोद्दार, राहुल शर्मा, संदीप जालान, प्रदीप झुनझुनवाला, शिव अग्रवाल आदि काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement