7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी के बाद नगर में होगा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

मधुबनी : लगातार तीन दिनों के बारिश के बाद बुधवार को शहर में जल-जमाव से थोड़ी सी राहत मिली. हालांकि अभी भी कई मोहल्लों में जल-जमाव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन, मुख्य सड़कों पर जल-जमाव में काफी कमी हुई है. बाढ़ के बाद होने वाले जल जनित बीमारियों […]

मधुबनी : लगातार तीन दिनों के बारिश के बाद बुधवार को शहर में जल-जमाव से थोड़ी सी राहत मिली. हालांकि अभी भी कई मोहल्लों में जल-जमाव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन, मुख्य सड़कों पर जल-जमाव में काफी कमी हुई है. बाढ़ के बाद होने वाले जल जनित बीमारियों व महामारी से निबटने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सजग है. सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बतया कि बाढ़ के समय जलजमाव वाले इलाकों में निकलने समय पूरी सावधानी बरतें.

घर लौटने पर हल्के गुन-गुने पानी से पैर को अच्छी तरह साफ कर लें. पैरों में ज्यादा इंफेक्सन होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. शुद्ध पानी का इस्तेमाल करें. डॉ झा ने बताया कि बारिश के समय जल-जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. लिहाजा पानी को उबालकर ठंडा होने के बाद ही पीये. इसके अलावा एक बाल्टी पानी में दो तीन हैलोजन टैबलेट डाल दें, तत्पश्चात आधा से एक घंटे बाद उक्त पानी का सेवन करें. डॉ झा ने बताया कि जल निकासी होने के बाद शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. महामारी से निबटने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन पूर्ण सतर्क है. बाढ़ व महामारी से संबंधित सभी दवा जिला से लेकर पीचएसी में पूरी मात्रा में उपलब्ध है.

मधुबन (पूचं) : अपराधियों ने पुरानी बाजार स्थित जर्जर मारवाड़ी धर्मशाला में संचालित कबाड़ दुकान के संचालक जगरनाथ भगत (65) की दुकान में ही बुधवार की रात बटखरे से सिर कूच कर हत्या कर दी. वह भवरूआ गांव का रहनेवाला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच व 10 किलो के दो बटखरों को जब्त किया है. वहीं दोपहर बाद मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
व्यवसायी के पुत्र दिनेश भगत ने बताया कि 28 तारीख को उसके पिता के पास बिक्री के रुपये रखे थे. इसके अलावा बुधवार की बिक्री के रुपये थे. दिनेश ने कहा कि उसके पिता के पास करीब पांच लाख रुपये थे. कबाड़ दुकान में दिनेश व उसकी मां राजकुमारी देवी भी रहते थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने मलंग चौक पर शव रख कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन
बटखरे से सिर
के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वे लोग थानाध्यक्ष के तबादले की मांग पर अड़े थे. पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार व एसडीओ शैलेश कुमार ने पहुंच कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. दो घंटे बाद सड़क जाम हटाया. एएसपी विजय कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे संगठित चोर गिरोह के शामिल होने की आशंका है.
चोरी का सामान बेचने आये थे अपराधी
अजय केडिया के बगीचे में चोरी की घटना घटी थी. हो सकता है कि अपराधी चोरी का सामान बेचने आये हों. बात नहीं जमने पर बटखरे से मार हत्या कर दी. पुलिस इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि, पारिवारिक योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा असंगठित मजदूर योजना के तहत मुआवजे के लिए जिले को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
पांच लाख व मोबाइल लूट ले गये अपराधी
हत्या के विरोध में बंद रहीं दुकानें
शव के साथ आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
मलंग चौक करीब चार घंटे तक रहा जाम
एसडीओ,एएसपी के आश्वासन पर हटाया जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें