वारदात. पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट एक की मौत, तीन गंभीर
वारदात. पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप घटना के दौरान सुगौली के तीन लोगों को भी बनाया गया बंधक ग्रामीणों ने की थानाध्यक्ष का तबादला करने की मांग मृतक की पतोहू ने 17 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बड़हड़वा गांव में दो पट्टीदारों के बीच रविवार की रात्रि […]
घटना के दौरान सुगौली के तीन लोगों को भी बनाया गया बंधक
ग्रामीणों ने की थानाध्यक्ष का तबादला करने की मांग
मृतक की पतोहू ने 17 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बड़हड़वा गांव में दो पट्टीदारों के बीच रविवार की रात्रि जमीन विवाद के मामले में जमकर हुई मारपीट में मु. बीबी हनीफा उम्र 60 वर्ष की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना था की विवाद बहुत दिनों से मु. बीबी हनीफा व भोला मियां के बीच चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच मारपीट हुई, इसको लेकर मु.हनीफा स्थानीय थाना गई लेकिन पुलिस द्वारा अनसुना कर दिया गया. करीब दस बजे रात्रि में अपने घर आयी. पड़ोसी भोला मियां द्वारा सुगौली थाना के बेला गांव से कुछ लोगों को बुलाया था.
भोला मियां के साथ आये लोगों ने रविवार की रात्रि करीब 11 बजे ही मु. हनीफा को मारपीट कर मौत की नींद में सुला दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने भोला मिया के साथ आये सुगौली थाना के मोहरम मियां, रामगढ़वा थाना के बेला गांव के शेख भिखारी व अंसार देवान व गांव के ही ढोराई मियां की जमकर पिटायी कर रात्रि में ही बंधक बना लिया. सूचना पर डीएसपी मुद्रीका प्रसाद, केसरिया, कोटवा, पिपरा, पिपराकोठी आदि थाना पुलिस रात भर कैंप करती रही. सोमवार की सुबह पुलिसकर्मी के रहते हुए भी उक्त गांव के बच्चों ने भोला मियां का बैगन आर गाड़ी WB.70 F 6538 को आग लगा कर जला दिया.
मौके पर पहुंचे अभियान एएसपी राजीव कुमार व डीएसपी मुद्रीका प्रसाद के आशवासन के बाद ग्रामीणों ने शव व बंधक बनाये चारों आरोपी को पुलिस को सौप दिया. ग्रामीणों का कहना था की स्थानिए थानाध्यक्ष संजय स्वरूप के चलते ही यह हत्या हुआ है, और डीएसपी मुद्रीका प्रसाद से थानाध्यक्ष की ताबादला करने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में डीएसपी मुद्रीका प्रसाद ने बताया की इस घटना में 13 लोगो को आरोपित किया गया गया है जिसमें से चार लोगो को जेल भेज जा रहा है. शेष लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस मामले को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष के खिलाफ पदाधिकारी के पास पत्र लिखा जायेगा.वही स्थानीय मुखिया पति बंमशकर जयसवाल व उनके सहयोगियों द्वारा पहल के बाद मामला शांत हुआ.
मृतक की पतोहू ने थाने में दिया आवेदन : मृतक की पतोह नुरनाज वेगम ने थाने में दिये आवेदन में बताया है की मेरी सास रविवार को थाना में गई थी अगर थानाध्यक्ष इस पर पहल करते तो मेरी सास की हत्या नहीं होती. इस घटनाओं में भोला मियां, डोराई मियां, मोहम्मद समसाद, मो तबरेज, इसलाम मियां, मो असगर, जीयन खातुन, अमरुण, अमबेया, सयरूल नेशा, नाजरा आिद 17 लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement