सुगौली : बिजली उपभोक्ताओं को अगले पंद्रह दिनों तक नियमित बिजली नहीं मिल पायेगी. इसका कारण रक्सौल पावर ग्रिड में कम पावर के जगह पर अधिक पावर वाला ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. स्थानीय विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि सुगौली में रक्सौल से बिजली मिलती है .
जहां से अधिक लोड के कारण सुगौली को मिलनेवाली बिजली में अक्सर पावर कट की समस्या उत्पन्न होती रहती है.
पावर कट की समस्या को रोकने के लिए रक्सौल पावर ग्रिड में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. जिसको जोड़कर नियमित करने में लगने वाले समय के कारण सुगौली में विद्युत आपूर्ति पर भी आंशिक रूप से प्रभाव पड़ेगा. यह स्थिति तकरीबन दो सप्ताह तक रहेगी.
हालांकि इस बीच मिलने वाली बिजली जरूरत के अनुसार बाधित होती रहेगी. जेई श्री रंजन ने बताया कि रक्सौल में ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद सुगौली में भी नियमित बिजली मिलने की संभावना बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि राजस्व की वसूली टारगेट के अनुसार नहीं होने के कारण सुगौली को जरूरत भर बिजली नहीं मिल रही है. राजस्व वसूली पर जोर दिया जा रहा है जिसके बाद बिजली आपूर्ति में निश्चित रूप से सुधार होगा.