इटाढ़ी प्रखंड के बगही गांव में पछुआ हवा के बीच चिलचालाती धूप के बीच बुधवार को गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने के प्रयास में मां-बेटे की मौत हो गयी. वहीं, पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गये हैं. इस घटना में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल भी जल गयी.
बक्सर.
इटाढ़ी प्रखंड के बगही गांव में पछुआ हवा के बीच चिलचालाती धूप के बीच बुधवार को गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने के प्रयास में मां-बेटे की मौत हो गयी. वहीं, पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गये हैं. इस घटना में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल भी जल गयी. मृतकों में इटाढ़ी प्रखंड की नारायणपुर पंचायत के बगही निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य ददन राम की पत्नी रमावती देवी और पुत्र लाल जी राम शामिल हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद इटाढ़ी सीओ संतोष कुमार प्रीतम व थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को राहत मुहैया करायी जा रही है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को लगाया गया.
जिले के इटाढ़ी अंचल में आग ने मचायी तबाही :
बताया जाता है कि एक ही जगह से उठी आग की लपट देखते ही देखते कई गांवों के बधार में पहुंच गयी. इससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी. ददन राम अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेतों में काटकर रखे गये गेहूं के बोझे को बचाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान आग की चपेट में आने से ददन राम, उसकी पत्नी रमावती देवी, पुत्र लल्लू राम व लालजी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान रमावती देवी व बेटा लालजी राम ने दम तोड़ दिया.
सदर, राजपुर व धनसोई के बाधार में भी गेहूं की फसल जली :
दूसरी तरफ, बगही के अलावा कवल पोखर, नारायणपुर, खेखसी, मनोहरपुर, भखवां, गंगापुर, बसांव खुर्द आदि गावों के बधार में आग ने तांडव मचाया. वहीं, सदर प्रखंड के महदह एवं तुर्कपुरवां के अलावे राजपुर के करमा गांव में भी सैकड़ों एकड़ फसल नुकसान हो गयी.