चौसा. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अरविंद कुमार सिंह प्रखण्ड अंतर्गत पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कराये गये आवास सर्वे की जांच को लेकर बनारपुर पहुंचे. उनके साथ मनरेगा निदेशक प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान, परियोजना पदाधिकारी अरुण कुमार, आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पंचायत में कुल 564 लाभुकों का आवास सर्वे किया गया है. डीआरडीए निदेशक ने सर्वे सूची, लाभुकों के दस्तावेज, पारिवारिक स्थिति एवं आवास की वास्तविक आवश्यकता की गहनता से जांच की. मौके पर उपस्थित आवास सहायक और संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि सर्वे पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाये, ताकि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र लाभुकों को ही मिल सके. अरविंद कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी या अपात्र व्यक्ति को लाभ देने की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्देश दिया कि जिन परिवारों की स्थिति संदिग्ध है, उनका भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये. मनरेगा निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि आवास योजना और मनरेगा के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाये. बीडीओ मनोज पासवान ने बताया कि सर्वे के दौरान प्राप्त आपत्तियों और शिकायतों का निष्पक्ष निपटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

