9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़का सिंहनपुरा में कल डाक चौपाल में लोगों को कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

अनुमंडल क्षेत्र के बड़का सिंघनपुरा पंचायत में शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा.

डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के बड़का सिंघनपुरा पंचायत में शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा. इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है. डाक चौपाल में डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा आम लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के खाते खोले जायेंगे. डाक चौपाल के दौरान बचत खाता, आवर्ती जमा (आरडी) खाता, सुकन्या समृद्धि योजना खाता, पांच वर्षीय टाइम डिपॉजिट (टीडी) सहित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलने की सुविधा दी जायेगी. अधिकारी मौके पर ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर खाताधारकों को मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खासतौर पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इस खाते के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय अनुदान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जॉब कार्डधारियों की मजदूरी राशि सहित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जायेगी. इसी कारण यह खाता सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले सभी लोगों के लिए आवश्यक माना जा रहा है. डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग भविष्य की सुरक्षा के लिए बीमा का लाभ उठा सकें. इसके अलावा चौपाल में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी दी जायेगी. इसके लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तथा अभिभावक का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. डाक विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में डाक चौपाल में भाग लें, अपनी आवश्यकता के अनुसार खाते खुलवाएं और बच्चों के आधार कार्ड बनवाकर इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel