17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर : स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित फुटबॉल मैच में इटाढ़ी की 3-2 से जीत

बक्सर : चौगाई खेल मैदान में फाइनल स्वच्छता संग्राम फुटबाॅल मैच बिहिया बनाम इटाढी के बीच खेला गया. मैच जागो किसान के संयोजक सह भाजपा नेता अरबिन्द प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही के नेतृत्व में आयोजित हुआ था. मैच का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, ब्रह्मपुर जिला पर्षद प्रतिनिधि सह पूर्व […]

बक्सर : चौगाई खेल मैदान में फाइनल स्वच्छता संग्राम फुटबाॅल मैच बिहिया बनाम इटाढी के बीच खेला गया. मैच जागो किसान के संयोजक सह भाजपा नेता अरबिन्द प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही के नेतृत्व में आयोजित हुआ था. मैच का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, ब्रह्मपुर जिला पर्षद प्रतिनिधि सह पूर्व मशहूर क्रिकेटर दिनेश तिवारी, केसठ जिला पर्षद, धनंजय कुमार आर्य, परशुराम चतुर्वेदी व भरत प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान अतिथियों खिलाड़ियों से परिचय करते हुए सभी दर्शकों का अभिवादन किया. वही मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मोबिन अली अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

मैचसे पूर्व दर्शकों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह मैच कई माह से इस खेलके मैदानमें आयोजित किया जा रहा है, जो स्वच्छता को लेकर लोगो जागरूक करने का काम कर रहा है. इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिए.अतिथियों ने कहा कि इस तरह के खेल से लोगो के बीच भाईचारा के साथ-साथ सामाजिक समरसता भी कायम होती है. वही रेफरी की भूमिका में सोभनाथ, लाइंस मैन के भूमिका उपेंद्र यादव नन्दजी पासवान, पवन राजपूत तैनात रहे. कार्यक्रम का संचालन आरडीपी पब्लिक स्कूल के निदेशक सौरभ पाठक व लव कुश तिवारीव पिन्टू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मैच के दौरानखेल का निर्णयट्राई ब्रेकर के द्वारा किया गया. जिसमें इटाढ़ी की टीम ने 3-2 से जीत हासिल किया.मौके पर भाजपा नेता इंन्द्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुनु सिंह, अनिल प्रताप सिंह, सुमित गुप्ता, प्रमोद सिंह, काजू पांडे, गुड्डू ओझा, चौगाईं प्रमुख गीता देवी, सुभाष राम, बसंत यादव सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें