buxar news : कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित पटना-बक्सर एनएच 922 के कृष्णाब्रह्म ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह रफ्तार और लापरवाही का ऐसा कहर टूटा कि देखते ही देखते एक वृद्ध का जिंदगी उजड़ गयी. कृष्णाब्रह्म ओवरब्रिज के पास सुबह करीब 9 बजे सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि अरिवायं के सिघानी डेरा निवासी 65 वर्षीय कन्हैया यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने अफरातफरी के बीच तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान सुनिश्चित की. मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. यह खबर मिलते ही कन्हैया यादव के घर में मातम का माहौल पसर गया. परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार से वातावरण गूंज उठा. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि वृद्ध को बचने या हटने का मौका तक नहीं मिला. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, लेकिन गति नियंत्रण और निगरानी की कमी के कारण आये दिन हादसे की आशंका बनी रहती है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

