buxar news : चौसा. चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर चौसा बारा मोड़ के पास हुए गड्ढे से उड़ रहे डस्ट से आम लोगों को हो रही परेशानी की एक खबर मंगलवार दो दिसंबर को प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. इस खबर के प्रकाशन के दो दिन बाद गुरुवार को सड़क मरम्मत का कार्य आखिरकार पीडब्ल्यूडी द्वारा कर दिया गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को राहत मिली है. बता दें कि चौसा-बक्सर मार्ग पर चौसा बारा मोड़ के पास हुए गड्ढे में गिट्टी की छाई की भराई कर दिये जाने से उड़ रहे धूलकण से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. सडक पर पिच नही बिछाने के कारण वाहनों के गुजरने पर उड़ रही धूल से राहगीरों व आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उक्त मार्ग पर धूल उड़ने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों का कहना था कि मेन रोड के गड्ढे की भराई रोड एंबुलेंस द्वारा छाई से की तो गयी, परंतु सड़क का पीच नहीं किया गया था, जिसके चलते वाहनों के गुजरने पर दिन-रात धूल उड़ती रहती थी. इससे स्थानीय लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा था. लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त क्षतिग्रस्त सड़क की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की थी. खबर प्रकाशित होने के दो दिन बाद ही विभाग हरकत में आया और गड्ढे की भराई कर उसपर कालीकरण कर दिया गया, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

