buxar news : डुमरांव. डुमरांव स्टेशन रोड एनएच 120 टेढ़की पुल, शक्ति द्वार से शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली सड़क पुराना भोजपुर अंडर बाइपास तक पुनः निर्माण कार्य 10 दिसंबर से शुरू करायी जायेगी.
निर्माण कार्य एक महीना में पूर्ण कराने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान शहर में 10 दिसंबर से 10 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी. लंबे समय से यह मार्ग बदहाल है. शहर से गुजरने वाली सड़क का पता नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. हालांकि अब इसका तस्वीर बदलने वाला है, बदहाल हुए सड़क के निर्माण कार्य 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य पुराना भोजपुर फोरलेन स्थित पुल से लेकर माता डुमरेजनी मंदिर द्वार, टेढ़की पुल तक करायी जायेगी. इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह में ही आरडब्ल्यूडी, आरपीडी तथा एनएच कर्मियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया है कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. तय समय सीमा के अंदर कार्य करना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभागीय कर्रवाई की जायेगी.1.30 करोड़ से बनायी जा रही सड़क
मालूम हो कि इस सड़क की मरम्मत के लिए कुल एक करोड़ 30 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. पुराना भोजपुर पुल से माता डुमरेजनी द्वार तक सड़क की कुल लंबाई 5.2 किलोमीटर है. सड़क निर्माण के दौरान वाहन चालकों एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने इसके लिए पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. इस कार्य को पूर्ण करने में करीब एक महीने का समय लग सकता है. एसडीएम ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे, इसको लेकर चार जगहों पर डायवर्ट रूट बनाया जायेगा, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए पहला डायवर्सन प्वाइंट नवानगर में बनाया जायेगा. दूसरा डायवर्सन पॉइंट शहर से पहले टेढ़की पुल समीप बनाया जायेगा.तीसरा डायवर्सन प्वाइंट कृषि कॉलेज के पास बनाया जायेगा. वहीं, चौथा डायवर्सन प्वाइंट पुराना भोजपुर पुल के पास बनाया जायेगा. डुमरांव शहर मार्ग से छोटे तथा भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्णतः रोक लगा दी जायेगी. बड़े वाहनों को मालिया बाग से ही जगदीशपुर, बिहिया एवं ब्रह्मपुर के रास्ते एनएच 922 पर जाने के लिए सुनिश्चित करायी जायेगी. इसी तरह से पुराना भोजपुर अंडरपुल के पास भारी वाहनों को रोककर ब्रह्मपुर, बिहिया, जगदीशपुर के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. भारी वाहनों को इसी रास्ते से फिलहाल एक महीना गुजारना पड़ेगा. वहीं, छोटे वाहन ऑटो, इ-रिक्शा, बोलेरो, स्कॉर्पियो सहित अन्य छोटे वाहनों को कृषि कॉलेज से नहर मार्ग होते हुए टेढ़की पुल से निकाला जायेगा.
जर्जर सड़क रहने से रोज पलट रहे छोटे वाहन
बताते चलें कि पुराना भोजपुर से डुमरांव शहर होते हुए कोरान सरैया जाने वाला मुख्य पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है. इससे आये दिन गड्ढों में फंसकर बाइक सवार, इ-रिक्शा व ऑटो पलट रहे हैं. खासकर डुमरांव रेलवे स्टेशन से लेकर शहर तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. मालूम हो कि थोड़ी-सी बरसात होते ही गड्ढों में पानी भरने के कारण पता नहीं चल पाता है कि कहां पर कितना बड़ा गड्ढा है. इससे आये दिन छोटे-बड़े वाहन फंसकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इस मार्ग पर कई बार इ-रिक्शा व ऑटो पलटने से लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. अभी चार दिन पहले ही एक इ-रिक्शा पलटने से पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे. हालांकि सड़क बन जाने पर लोग सुगमता के साथ यात्रा करे सकेंगे.खरमास के दौरान काम करा लिया जायेगा पूरा
डुमराव के एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि स्टेशन रोड के निर्माण कार्य दुर्गापूजा से पहले शुरू कराया गया था, लेकिन पूर्ण नहीं हो पाया. पुनः इस सड़क का निर्माण कार्य 10 दिसंबर से शुरू कराया जायेगा और 10 जनवरी तक इसे पूर्ण करा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि लगन, विवाह, शादी का मौसम चल रहा था, इसलिए इसे रोका गया था. अब एक महीने के लिए खरमास शुरू हो रहा है. इस दौरान इस कार्य को पूरा करा लिया जायेगा, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

