9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को सौंपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बक्सर : दिवंगत थानाप्रभारी सुशील कुमार यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को सौंप दी. इस रिपोर्ट से जांच टीम को काफी सहायता मिलने की उम्मीद है. लेकिन जब तक फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट नहीं आयेगी, तब तक थानाप्रभारी की खुदकुशी व हादसा का मामला उलझा ही रहेगा. बक्सर के प्रभारी […]

बक्सर : दिवंगत थानाप्रभारी सुशील कुमार यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को सौंप दी. इस रिपोर्ट से जांच टीम को काफी सहायता मिलने की उम्मीद है. लेकिन जब तक फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट नहीं आयेगी, तब तक थानाप्रभारी की खुदकुशी व हादसा का मामला उलझा ही रहेगा.
बक्सर के प्रभारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच में काफी सहयोग मिल सकता है. लेकिन फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. उसके आने से ही सब कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है. इधर, सुशील कुमार यादव द्वारा अंतिम समय में 15 मिनट तक बात किये गये कॉल का डिटेल अब तक नहीं आया है. प्रभारी एसपी ने बताया कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा.
उल्लेखनीय है कि बक्सर अनुमंडल के तत्कालीन राजपुर थानाप्रभारी सुशील कुमार यादव ने नौ मई की सुबह अपने आवास में सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. इनके कमरे से कोई सोसाइड नोट नहीं मिलने से पुलिस इसे हादसा भी मान रही है. फिलहाल हादसा और खुदकुशी इन दो बिंदुओं पर ही जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें