17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी की आंखों से आंसू बहा गये दारोगा सुशील

पैतृक गांव भोजपुर जिले के करजा में मातम का माहौल बिहिया/बक्सर/राजपुर : थाना क्षेत्र के करजा गांव निवासी व बक्सर जिले के राजपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव की मौत ने सभी को रूला दिया़ घटना की सूचना मिलते ही परिजन तथा अन्य ग्रामीण राजपुर के लिए रवाना हो गय़े पूरे गांव […]

पैतृक गांव भोजपुर जिले के करजा में मातम का माहौल
बिहिया/बक्सर/राजपुर : थाना क्षेत्र के करजा गांव निवासी व बक्सर जिले के राजपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव की मौत ने सभी को रूला दिया़ घटना की सूचना मिलते ही परिजन तथा अन्य ग्रामीण राजपुर के लिए रवाना हो गय़े पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया़ मृत सुशील के घर पर लोगों की भीड़ जुटी रही़
महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना रहा़ करजा गांव निवासी नारदमुनी यादव के इकलौता पुत्र सुशील कुमार यादव 1994 बैच के सब इंस्पेक्टर थ़े हाल ही में उनको इंस्पेक्टर में प्रोन्नति मिली थी़ सुशील के दो पुत्र शैलेंद्र प्रकाश, शैलेश प्रकाश हैं, दो पुत्री राजमुनी व नीतु है़. बड़ी पुत्री राजमुनी की शादी हो चुकी है, वहीं दोनों पुत्र मेडिकल की तैयारी करते हैं, वहीं छोटी बेटी नीतु वर्ग आठ की छात्र है़ इस घटना के बाद परिवार की सारी खुशियां छीन गयी है़. इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है़ पिता नारदमुनी यादव, माता भगवानो देवी तथा पत्नी लक्षमीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है़ परिजनों तथा ग्रामीणों को घटना पर यकीन नहीं हो रहा था़
ग्रामीणों ने बताया कि सुशील काफी मिलनसार और तेज-तर्रार थ़े उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस घटना के बाद परिवार तथा ग्रामीणों का सपना चकनाचूर हो गया है़ देर शाम तक ग्रामीण शव आने का इंतजार कर रहे थ़े घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें