हिंसक विवाद : मजदूर ने बकाया पैसा मांगा, तो दुकानदार ने कर दी हत्या, बक्सर का रहनेवाला था मृतक
पटना/बक्सर : शेखपुरा स्थित ब्रह्मस्थली के पास एक कबाड़ दुकान में शुक्रवार की देर रात कबाड़ चुननेवाले मजदूर लक्ष्मण साव (45) की हत्या कर दी गयी. शराब के नशे में पैसा मांगने पर विवाद शुरू हुआ.
इसके बाद दुकान मालिक समेत चार लोगों ने पहले उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और फिर पेट में बियर की बोतल घोंप दी. उसके चेहरे पर भी बोतल से हमला किया गया. बेरहमी से हत्या करने के बाद दुकान मालिक सहित दो लोग मौके से फरार हो गये, जबकि दो आरोपितों को शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शेखपुरा में झोंपड़ी में रहता था लक्ष्मण : बक्सर शहर का मूल निवासी लक्ष्मण साव पिछले पांच सालों से शेखपुरा के चौरसिया बिल्डिंग के पास झोंपड़ी में रहता था. उसकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
वह अपने तीन बेटों व दो पुत्रियों के साथ रहता था. पिछले चार सालों से वह कबाड़ चुनने का काम कर रहा था. कबाड़ चुन कर वह ब्रहस्थली स्थित बबलू सिंह की कबाड़ दुकान में बेचता था. कुछ दिनों के बाद वह बबलू सिंह की दुकान पर ही रहने लगा. लक्ष्मण की बड़ी बेटी आरती के मुताबिक वह घर नहीं आता था.
दुकानदार ने दे दिया हजार का नकली नोट : सूत्रों के अनुसार लक्ष्मण ने बबलू सिंह से तय किया था कि कबाड़ चुनने के बदले उसे रोज-रोज पैसे नहीं चाहिए. उसने कहा था कि जब वह बेटी की शादी करेगा, तो एक मुश्त पैसा चाहिए. बबलू सिंह इसी शर्त पर पिछले चार सालों से उससे काम लेता रहा.
अब लक्ष्मण बेटी शादी करने की तैयारी में था. पिछले एक महीने से वह पैसा मांग रहा था, लेकिन दुकानदार पैसा देने से आनाकानी कर रहा था. घरवालों के मुताबिक बुधवार को दुकानदार ने उसे एक हजार का एक नोट दिया. लक्ष्मण जब उसे लेकर बाजार से कुछ खरीदने गया, तो पता चला कि वह नोट नकली है. लक्ष्मण फिर बबलू सिंह के पास पहुंचा और नोट को नकली होने की जानकारी दी. इस पर बबलू सिंह ने नोट को फाड़ दिया और उसे फटकार लगायी. इसी बात से लक्ष्मण तनाव में था.
ऐसे की गयी मजदूर की हत्या
शुक्रवार की रात लक्ष्मण नशे में था. वह दुकान मालिक बबलू सिंह से पैसे का हिसाब कर रहा था.
वह बेटी की शादी के लिए पैसा मांग रहा था. इसी बात पर लड़ाई हो गयी. गुस्से में आकर बबलू सिंह, नवीन, नूरु आलम सहित चार लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसे जम कर पीटा गया. लक्ष्मण को अधमरा कर दिये जाने के बाद कबाड़ दुकान में मौजूद बियर की बोतल तोड़ कर उसके पेट में घोंप दिया गया. उसके चेहरे पर भी बोतल से मारा गया.
हत्या को बताया गया सड़क हादसा : मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम चार बजे तक वह चौराहे पर दिखे थे. इसके बाद वह बबलू सिंह के घर शराब के नशे में गये थे. देर रात बबलू सिंह ने फोन से घरवालों को बताया कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी है.
इसकी जानकारी पाकर जब परिजन कबाड़ दुकान पर पहुंचे तो वहां लाश रखी हुई थी. शरीर पर मिले चोट के निशान से घरवालों को शक हुआ कि यह हादसा नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गयी. वह हंगामा करने लगे. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के आने तक दुकानदार वहां से भाग गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहते हैं सिटी एसपी
मजदूर की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. मृतक के बेटे प्रमोद के आवेदन पर बबलू सिंह सहित चार पर एफआइआर दर्ज की गयी है. दो लोग पकड़े गये हैं. मुख्य अभियुक्त बबलू को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.
चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी, मध्य