कंप्यूटर की शिक्षा देनेवाले संस्थानों में बढ़ रही छात्र-छात्रओं की संख्या
बक्सर : जिले कंप्यूटर शिक्षा के प्रति छात्र-छात्रओं का रुझान तेजी से बढ़ा है. तकनीकी युग में कंप्यूटर शिक्षा लेने के लिए बच्चों में उत्साह भी है. जिसके कारण कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्रओं की संख्या काफी भीड़ है. शहर में डेढ़ दर्जन से अधिक कंप्यूटर संस्थान हैं. इनमें सैकड़ों छात्र-छात्रएं शिक्षा ले रहे हैं.
छात्र विकास कुमार, मोनू कुमार, शिवम एवं आदित्य ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यक हो गया है. इससे बहुत सारे काम तो आसान होते ही हैं, कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में कंप्यूटर की पढ़ाई से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने पर फायदा पहुंचता है.
ग्रामीण इलाकों में भी कंप्यूटर शिक्षा की मांग : जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कंप्यूटर शिक्षा के प्रति छात्र-छात्रओं में सजगता आयी है.
राजपुर, इटाढ़ी, चौसा, नावानगर समेत अन्य प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर संस्थान खुल चुके हैं. यहां लड़का व लड़की समान रूप से कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से सटे गांव के बच्चे जिला मुख्यालय में ही आकर कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.