Advertisement
कंचन की हुई थी हत्या
ब्रह्मपुर : प्रखंड के एकरासी गांव में गत दिनों एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से मकान के बलरेज में लटकी पायी गयी थे, जिसकी सूचना घरवालों द्वारा बगेन थाने को दी गयी. थना प्रभारी रविकांत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं, मृतका कंचन देवी के भाइ ने […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के एकरासी गांव में गत दिनों एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से मकान के बलरेज में लटकी पायी गयी थे, जिसकी सूचना घरवालों द्वारा बगेन थाने को दी गयी. थना प्रभारी रविकांत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया था.
वहीं, मृतका कंचन देवी के भाइ ने घरवालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में शुक्रवार को युवती का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उक्त युवती की हत्या गला दवाकर की गयी है.
बता दें कि कंचन की शादी 2012 में एकरासी के महेश सोनार के साथ हुई थी. थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि मृतका के ससुर त्रिलोकी सोनार एवं देवर सूरज सोनार को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement