Advertisement
इटाढ़ी में बस पलटी, आधा दर्जन घायल
बक्सर/इटाढ़ी : थाना क्षेत्र के साथ पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर एक यात्री से भरी बस खेत में पलट गयी, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन की हालत चिंताजनक है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया. गंभीर रूप से सभी तीनों घायलों को बक्सर […]
बक्सर/इटाढ़ी : थाना क्षेत्र के साथ पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर एक यात्री से भरी बस खेत में पलट गयी, जिससे उसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन की हालत चिंताजनक है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया.
गंभीर रूप से सभी तीनों घायलों को बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. घायलों में सभी तीस से पैंतीस के उम्र के हैं. घटना की सूचना पाते ही इटाढ़ी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जानकारी के अनुसार बक्सर से इटाढ़ी होते हुए नटवार जा रही बस(44 पी 2263) साथ पुल के समीप सड़क पर पसरे कीचड़ से बस का चक्का स्लिप कर गया, जिससे बस खेत में पलट गयी. बस में करीब 50 से 60 यात्री बैठे थे. आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. इन घायलों में एक बरुना की 15 वर्षीय किशोरी सविता कुमारी भी शामिल है.
सभी घायलों को स्थानीय राम सागर सिंह, सरपंच पप्पू यादव, संजय सिंह, रंजन सिंह एवं पकड़ी के अशोक सिंह यादव समेत अन्य के सहयोग से पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायलों में सिपाही राम का पुत्र घर भरन राम(31), ललन राम का पुत्र राधेश्याम राम(32) एवं स्व. सीता राम का पुत्र राज कुमार राम(25) शामिल है. इनमें से एक का पैर टूट गया है. जबकि दो को सिर में गंभीर चोट आयी है. तीनों घायल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement