14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदाबूंदी बाधक नहीं बन सकी युवाओं के उत्साह में

गंगा के टीले पर पिकनिक मनाने में जुटे रहे युवा बक्सर : बक्सर शहर के पिकनिक स्पॉटों पर गुरुवार को सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. ठंड के बावजूद सुबह में खिली धूप में युवा पूरे उत्साह के साथ पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे जरूर, लेकिन घंटे भर के बाद ही फिर भगवान […]

गंगा के टीले पर पिकनिक मनाने में जुटे रहे युवा
बक्सर : बक्सर शहर के पिकनिक स्पॉटों पर गुरुवार को सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. ठंड के बावजूद सुबह में खिली धूप में युवा पूरे उत्साह के साथ पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचे जरूर, लेकिन घंटे भर के बाद ही फिर भगवान सूर्य लुकाछिपी के खेल खेलने लगे और फिर थोड़ी देर बाद मौसम गड़बड़ा गया. दिन में दो पहर के बाद कनकनी बढ़ने लगी.
युवा वर्ग व युवतियां नववर्ष का उत्साह मनाने में ज्यादा तत्पर दिखीं. पिछले साल नववर्ष पर हुई बरसात से इस बार कुछ ज्यादा ही अच्छा मौसम था और लोग अपेक्षाकृत पिकनिक स्पॉटों पर इस बार ज्यादा जुटे थे. इस बार कनकनी के बाद जब बूंदाबांदी हुई, तब युवाओं को निराशा हुई,लेकिन कुछ देर बाद ही सब कुछ सामान्य सा हो गया. नगर भवन के पास बाल उद्यान में बच्चों व महिलाओं की ज्यादा भीड़ जुटी थी. परिवार के लोग अपने बच्चों को लेकर मौज-मस्ती करने पहुंचे थे. बच्चों के बहाने यहां बड़े, युवा व महिलाएं सभी नववर्ष की मौज-मस्ती में डूबे रहे. पार्क में किसी ने खाना नहीं बनाया, बल्कि बना-बनाया लेकर लोग परिवार के साथ पहुंचे थे.
बच्चे भी हाथी पर चढ़ कर आनंद लेते रहे. पार्क का झूला टूटा रहने के कारण बच्चों को थोड़ी निराशा हुई और वे झूले का आनंद नहीं ले सके. जिला प्रशासन ने नववर्ष के मौके पर भी पार्क के दोनों झूले को ठीक नहीं कराया पाया था. नगर भवन के बाहर चाट व फोचके की दुकानें भी लगी थीं, जिसका भी आनंद बच्चे व महिलाओं ने खूब उठाया.
सर्वाधिक भीड़ पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मंगला भवानी मंदिर में देखने को मिली. मंदिर में लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. नववर्ष पर लोगों ने नाथ बाबा के मंदिर में भी दर्शन किया और फिर गंगा को नाव के सहारे पार कर उजियार घाट पहुंच कर पूजा-अर्चना की. लोग अपने साथ पिकनिक मनाने के लिए खाने-पीने का सामान भी साथ लेकर गये थे. माता की मंदिर में युवाओं के नये जोड़े काफी संख्या में पहुंचे थे.
इसी बहाने युवाओं के नये जोड़ों ने नौका विहार का भी आनंद लिया. इधर पिकनिक मनानेवालों की सर्वाधिक भीड़ सेंट्रल जेल के समीप गंगा की रेत के टीले पर देखी गयी. गंगा की मखमल रेत पर लोग टेंट लगा कर नये साल का मजा लिया. कहीं डीजे बज रहा था, तो कहीं लोग तरह-तरह के कविता पाठ कर एक-दूसरे को हंसा रहे थे. वहीं, माता भवानी के दर्शन के लिए कई प्रशासनिक अधिकारी व शहर के गण्यमान्य लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम था.
बीती रात उत्सव मनाकर विदा किया 2014 को : शहर में बीती रात कई स्थानों पर उत्सव व मौज-मस्ती का दौर पूरी रात चलता रहा. मध्य रात के बाद जैसे ही 12 बजे की सूई दिखी लोगों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिये. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी उत्सव मना कर 2014 को विदा किया और 2015 का स्वागत. वहीं, अपर समाहर्ता अजय कुमार नये साल के स्वागत पर कई तरह गाने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुनाये. कांग्रेसी की नेता सुनैना ने गजल गा कर सबका दिल जीत लिया. समारोह का संचालन सावित रोहतासवी ने बड़ी ही खूबसूरती से किया. साहित्यकार कुमार नयन ने भी फिल्मी गीत गाकर युवाओं को खूब झूमाया. डॉ दीपक राय भी गजल पेश किये. इस मौके पर जिला पर्षद सदस्य डॉ मनोज यादव, डॉ तनवीर फरीदी, नियामतुल्लाह फरीदी व कांग्रेस के सत्येंद्र ओझा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें