21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलीं लाठियां पांच जख्मी

बक्सर/नावानगर : सिकरौल थाना के धवछुआ गांव के समीप सड़क निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प में गुरुवार को पांच लोग जख्मी हो गये. धवछुआ व खरवनिया गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर लाठियां चलीं. तत्काल तीन थानों के सशस्त्र बल के साथ अंचलाधिकारी व बीडीओ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. ज्ञात […]

बक्सर/नावानगर : सिकरौल थाना के धवछुआ गांव के समीप सड़क निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प में गुरुवार को पांच लोग जख्मी हो गये. धवछुआ व खरवनिया गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर लाठियां चलीं.

तत्काल तीन थानों के सशस्त्र बल के साथ अंचलाधिकारी व बीडीओ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. ज्ञात हो कि नावानगर प्रखंड के धवछुआ से खरवनिया को जोड़ने वाली सड़क पर मनरेगा से मिट्टी भराई का काम गुरुवार को चल रहा था. पुलिस के अनुसार, मिट्टी भराई के काम में 15 मजदूर लगे हुए थे.

इस बीच धवछुआ गांव के अटल सिंह व लल्लू सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और सड़क काटने लगे. इसका विरोध खरवनिया पंचायत के राजेंद्र सिंह, भुंवर सिंह समेत अन्य लोगों ने किया. विरोध पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गयी. दोनों ओर से लाठियां चलने लगी. इस दौरान काम कर रहे मजदूर पिंटू यादव, सरल साह व लाला यादव जख्मी हो गये.

शेष मजदूर काम छोड़कर भाग निकले. दूसरे पक्ष के अटल सिंह व चंद्रभूषण सिंह जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर तनाव था, जो सड़क निर्माण के दौरान हिंसक संघर्ष के रूप में सामने आया.

घटना की सूचना मिलते ही नावानगर के सीओ उमेश कुमार, बीडीओ अजय कुमार सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, सिकरौल थानाध्यक्ष रविकांत और बासुदेवा ओपी प्रभारी शंकर राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अंचलाधिकारी ने फिलहाल विवादित सड़क पर निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सीओ ने दोनों पक्षों के खिलाफ नावानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, भदार पंचायत के मुखिया नीरज सिंह का कहना है कि चुनाव को लेकर विपक्षी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें