17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से लूटे 80 हजार

बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव चौगाईं पथ पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार छह अपराधियों ने एक व्यवसायी से 80 हजार रुपये व बोलेरो की चाबी लूट कर फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लूट के कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. […]

बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव चौगाईं पथ पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार छह अपराधियों ने एक व्यवसायी से 80 हजार रुपये व बोलेरो की चाबी लूट कर फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लूट के कारण लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. लूट के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिले में लूटपाट की घटनाओं की लगातार हो रही पुनरावृत्ति से आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. पुलिस अपराधियों को कानून की गिरफ्त में लेने में विफल साबित हो रही है.

पुलिस के अनुसार, बक्सर में रहकर वाहनों के सीट का व्यवसाय करने वाले मुन्ना आलम मंगलवार को अपने एक सहयोगी के साथ बोलेरो पर सवार होकर बकाया की वसूली में निकले हुए थे. अलग-अलग दुकानों से वसूली करने के बाद व्यवसायी मुन्ना आलम कृष्णाब्रह्म से होते हुए चौगाईं की ओर निकले. अरियांव चौगाईं पथ पर अरियांव के समीप बाइक सवार युवक मुख्य पथ पर गाड़ी खड़ा कर खराब होने का बहाना बनाया. इस बीच बोलेरो सवार व्यवसायी वहां पहुंचा.

मुख्य पथ पर बाइक होने के कारण बोलेरो को रोक कर यह जानने का प्रयास किया कि गाड़ी में क्या गड़बड़ी है. तभी दूसरी दिशा से बाइक सवार पहुंचे. अपराधियों ने रिवाल्वर भिड़ाकर 80 हजार रुपये व बोलेरो की चाबी लेकर फरार हो गये. अपराधियों को व्यवसायी के पास लाखों रुपये होने का अनुमान था, लेकिन उन्हें 80 हजार रुपये ही हाथ लगा.

घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से फरार हो गये. लूट की खबर मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार घटना स्थल की ओर रवाना हो गये, लेकिन तब तक अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे. पुलिस के काफी हाथ पैर मारने के बाद भी देर रात तक कुछ भी नहीं पता लग पाया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी के निशानदेही पर छापामारी की जा रही है. शीघ्र ही इस मामले में साकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे. इधर, जिले में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं ने लोगों को दहशत से भर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें