डुमरांव : नगर चौक के समीप स्थित सजावट की दुकान में रविवार की रात हुई अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. नगर के चौक रोड स्थित सजावट घर नामक दुकान में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे जेनेरेटर के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देख दौड़ पड़े और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका. उक्त दुकान में पिता-पुत्र कन्हैया तिवारी तथा रामजी तिवारी उर्फ राहुल एक ही साथ व्यवसाय करते थे. अगलगी में मुकुट, मूर्ति सजावट, गाड़ी सजावट, जयमाल सेट सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. इसकी लिखित सूचना पीड़ित ने डुमरांव थाने में दी है.