14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार लूटे 30 हजार रुपये

नावानगर : थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर रूपसागर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने पूर्व फौजी को गोली मार कर उससे 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. गोली लगे जख्मी व्यक्ति को ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर […]

नावानगर : थाना क्षेत्र के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर रूपसागर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने पूर्व फौजी को गोली मार कर उससे 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.

गोली लगे जख्मी व्यक्ति को ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, मलियाबाग के समीप स्थित सिमरी गांव के पूर्व फौजी शिवबली सिंह शुक्रवार को नावानगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे.

इसी बीच रूपसागर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारी और साइकिल से गिरते ही बैग में रखे 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. हालांकि पुलिस का कहना है कि शिवबली सिंह और गांव के एक अन्य व्यक्ति के बीच भूमि विवाद को लेकर चल रहे मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकला. पीएचसी के चिकित्सक डॉ विनय कुमार ने बताया कि गोली कंधे में लगी है. गोली फंसने के कारण अत्यधिक रक्त नहीं बहा है, जिसके कारण मरीज की जान बच गयी. लूट के इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

– अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती
बक्सर : नावानगर के रूपसागर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर पूर्व फौजी को गोली मार कर तीस हजार रुपये लूट कर अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है.

पिछले एक सप्ताह के भीतर अपराधियों ने हत्या के तीन व लूट के चार वारदातों को अंजाम देकर अपनी सक्रियता से लोगों में दहशत पैदा कर दी है. पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है. पिछले सात जून को अपराधियों ने आइटीआइ मैदान में पूर्व सैनिक सुशील कुमार ठाकुर की गोली मार हत्या कर दी थी.

हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था. इस मामले में अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. परिजनों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अविलंब नामजद फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है, अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. इसी क्रम में सोनवर्षा ओपी के कडसर गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने नावानगर थाना क्षेत्र के नोनफर गांव निवासी बिहारी यादव की गला रेत कर हत्या कर दी थी.

हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन पुलिस अब तक हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में विफल रही है. इसी क्रम में मुफ्फसिल थाने के महदह गांव में मवेशी व्यवसायी भुटानी यादव की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे. हत्या के इस मामले में भी अब तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है.

इसी क्रम में नगर के पीपी रोड स्थित मुथुट फाइनेंस में मंगलवार की दोपहर 50 लाख के आभूषणों व दो लाख रुपये लूट कर अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. घटनास्थल से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर नगर थाना है. अपराधी एक घंटे तक बैंक में लूटपाट करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

शुक्रवार को डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्थित रूपसागर पुल के समीप अपराधियों ने पूर्व फौजी शिवबली सिंह सिंह को गोली मार तीस हजार रुपये लूट लिया. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला. आपराधिक घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति से नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग दहशत के बीच जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें