7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलकूप पर सोया था मवेशी व्यवसायी

* मवेशी व्यवसायी की हत्या से दहशत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़बक्सर : बड़ी नहर के समीप बसे महदह गांव में बुधवार की सुबह मवेशी व्यवसायी भुटानी यादव का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. गांव के लोग बघार के उस बोरिंग के ओर दौड़ पड़े, जहां व्यवसायी का शव पड़ा हुआ था. पति […]

* मवेशी व्यवसायी की हत्या से दहशत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बक्सर : बड़ी नहर के समीप बसे महदह गांव में बुधवार की सुबह मवेशी व्यवसायी भुटानी यादव का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी. गांव के लोग बघार के उस बोरिंग के ओर दौड़ पड़े, जहां व्यवसायी का शव पड़ा हुआ था. पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी गीता देवी सहित दो बच्चियां दहाड़ मार कर रो पड़ी. असमय पिता की मौत से गांव में मातम का माहौल था.

सभी लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर हत्यारा कौन है. महदह गांव के भुटानी यादव के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चियां हैं. वह दोनोंबच्चियों की शादी कर चुका था. परिवार के भरण-पोषण के लिए भुटानी कृषि कार्य के अलावा मवेशियों की खरीद-बिक्री करता था.

मंगलवार की रात्रि वह बोरिंग पर सोने चला गया था. उसके पास मवेशी बिक्री के 50 हजार रुपये थे. रात्रि समय अज्ञात अपराधियों ने भुटानी के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर मार डाला. घर बोरिंग से दूर होने के कारण गांव वालों को हत्या की भनक नहीं लग पायी. बुधवार की सुबह जब भुटानी घर नहीं पहुंचा, तो लोग खोजते हुए बोरिंग पर पहुंचे तो देखा कि वहां शव खाट पर पड़ा हुआ है.

यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. हर कोई घटना के कारणों की पड़ताल करने में लगा रहा. परिजनों ने बताया कि उनका गांव में किसी से पहले से कोई विवाद नहीं है.

लोगों की शंका यह कि रुपये की लालच में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन, अभी तक पुलिस को हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

* पांच दिनों में पूर्व सैनिक सहित तीन की हत्या
बक्सर : पिछले पांच दिनों के भीतर जिले में तीन लोगों की हुई हत्या ने यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में लाचार दिख रहा है. हत्या के तीन मामलों में महज दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

हत्या की पहली घटना में छह जून की रात्रि आइटीआइ मैदान के समीप घटित हुई. नगर थाना क्षेत्र के आइटीआइ मैदान के समीप सशस्त्र अपराधियों ने सुशील कुमार ठाकुर नामक पूर्व सैनिक की गोली मार कर हत्या कर दी. शव सात जून की सुबह बरामद किया गया.

हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने पांडेय पट्टी के कमलेश यादव और हृदयानंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरी घटना सोनवर्षा ओपी के कड़सर गांव के समीप सोमवार की रात्रि हुई.

अज्ञात लोगों ने नवानगर थाना क्षेत्र के नोनफर गांव निवासी बिहारी यादव की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी के पकड़े जाने की खबर नहीं है.

हत्या के पीछे पैसा लेने-देने का मामला बताया जा रहा है. हत्या की तीसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में घटित हुई अज्ञात लोगों ने बारिंग पर सोये भुटानी यादव की धारदार हथियारों से मारकर हत्या कर दी. हत्या का यह मामले भी पुलिस के लिए अभी तक अनसुलझी पहेली बना हुआ है. क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें