21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ पर कब्जा कर लगा रहे दुकान

बक्सर : शहर की सड़कों पर अतिक्रमण से हर रोज जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. हाल यह है कि लोगों ने नालियों को ढक कर दुकानें सजा ली हैं. यह हाल किसी एक सड़क की नहीं है बल्कि शहर की हर सड़क पर अतिक्रमण है, जिसके कारण सड़के सिकुड़ती जा रही […]

बक्सर : शहर की सड़कों पर अतिक्रमण से हर रोज जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. हाल यह है कि लोगों ने नालियों को ढक कर दुकानें सजा ली हैं. यह हाल किसी एक सड़क की नहीं है बल्कि शहर की हर सड़क पर अतिक्रमण है, जिसके कारण सड़के सिकुड़ती जा रही है.

जिला प्रशासन भी कई बार अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान भी चलाया लेकिन, अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदार पुन: अपनी दुकानों को सजा लेते हैं. अतिक्रमण चलाने और दुकानदारों द्वारा बार-बार दुकानें लगा लेने का यह सिलसिला हमेशा चलता रहता है केवल परेशानी आमजनों को होती है.
वाहन चालकों को परेशानी तो होती ही है. दूसरी तरफ आम लोगों को फुटपाथ पर पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को होती है. फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा होने के कारण इन्हें सड़क पर ही चलना पड़ता है. ऐसे में कई बार ये हादसा के शिकार हो जाते हैं. अब तक कई घटनाएं हो भी चुकी हैं.
सत्यदेव मार्ग में सब्जी दुकानों से लगता है जाम
शहर का सबसे व्यस्त मार्ग सब्जी मंडी है. यह रास्ता सिंडिकेट और शहर को जोड़ते हुए सीधे स्टेशन निकल जाता है. सत्यदेव मार्ग में सब्जी दुकानदार कई वर्षों से सड़क के किनारे ही दुकानें लगाते हैं. सड़क के दोनों किनारे दुकान लगाने से सड़क जाम हो जाती है. शाम में गुजरना यहां से काफी मुश्किल हो जाता है. करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक वाहन रेंगते हुए जाम से बाहर निकलते हैं. मेन रोड शहर के मुख्य बाजार को जोड़ता है.
इस रोड में कई छोटी-बड़ी दुकानें हैं. अधिकांश दुकानें फुटपाथ पर सजती है. ऐसे में सड़क पर जाम की स्थिति हो जाती है. लोगों का कहना है प्रशासन ध्यान देता तो सड़क से अतिक्रमण हटाकर जाम से मुक्ति मिल सकती है. लेकिन, प्रशासनिक उदासीनता के कारण फुटपाथ पर दुकानें हर रोज सज रही है.
पीपी रोड में भी फुटपाथ पर कब्जा, परेशानी
शहर का सबसे सुंदर और चौड़ी सड़क पीपी रोड है. लोग शाम में इस सड़क पर घूमने और टहलने के लिए निकलते हैं. इस रोड में कई बड़े बैंकों और शिक्षण संस्थानें हैं. लेकिन इनके पास किसी भी तरह का पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वाहन फुटपाथ पर ही खड़ा रहता है. वहीं, कई दुकानदारों ने फुटपाथ को कब्जा कर दुकान लगाते हैं. ऐसे में फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
बोले लोग, वेंडिंग जोन की व्यवस्था जल्द हो
प्रशासन को वेंडिंग जोन की व्यवस्था जल्द से जल्द करना चाहिए ताकि सभी फुटपाथी दुकानदार वेंडिंग जोन में अपनी दुकानें लगायें और आमजन को जाम से मुक्ति मिल जाये.
सोनू खरवार
सबसे ज्यादा जाम की समस्या सत्यदेव मार्ग में हो रही है. यहां रोड किनारे ही सब्जी की दुकानें लग जाती हैं. जिसके कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है. लोगों को परेशानी हो रही है.
सुनील कुमार मिश्रा
बोले अधिकारी
अतिक्रमण हटाने के लिए अक्सर अभियान चलाया जाता है. फिर भी दुकानदार अपनी दुकानों को फुटपाथ पर लगा देते हैं. ऐसे में इन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नप बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें