बक्सर : साइबर क्राइम अपराधियों ने महिला कक्षपाल के खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने बक्सर के महिला कारा में तैनात महिला कक्षपाल कोमल कुमारी को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने उनके एसबीआइ के खाते से जालसाजी कर 60 हजार रुपये के खाते से निकासी कर ली.
Advertisement
उचक्कों ने महिला कक्षपाल के खाते से उड़ाये 60 हजार रुपये
बक्सर : साइबर क्राइम अपराधियों ने महिला कक्षपाल के खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने बक्सर के महिला कारा में तैनात महिला कक्षपाल कोमल कुमारी को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने उनके एसबीआइ के खाते से जालसाजी कर 60 […]
महिला कक्षपाल ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनके खाते से 60 हजार रुपये उचक्कों ने उनके खाते से जालसाजी के माध्यम से निकासी कर ली. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो देखा कि उनके खाते से दो दिनों में 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इसमें 20 हजार की निकासी की गयी है.
40 हजार रुपये किसी खाते में ट्रांसफर किया गया है. उसके बाद उन्होंने बैंक का दरवाजा खटखटाया तो बैंक अधिकारियों ने कहा कि आपके खाते से निकासी की गयी है. हम कुछ नहीं कर सकते हैं. आपको जो करना है आप कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को लिखित दी. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है.
नगर थानाध्यक्ष शेर असलम अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है.
बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि इन दिनों साइबर क्राइम अपराधियों ने जिले में हजारों लोगों को अब तक अपना निशाना बना चुके हैं. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement