21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू को ले जिला प्रशासन ने जारी किया एलर्ट

बक्सर : भीषण गर्मी व लू को लेकर जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि लू की चपेट में आने से मरने की सूचनाएं आ रही हैं, जिसे देखते हुए सुबह 11 बजे से लेकर सायं पांच बजे तक शहर समेत सभी प्रखंडों की दुकानें बंद रखने का […]

बक्सर : भीषण गर्मी व लू को लेकर जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि लू की चपेट में आने से मरने की सूचनाएं आ रही हैं, जिसे देखते हुए सुबह 11 बजे से लेकर सायं पांच बजे तक शहर समेत सभी प्रखंडों की दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.

साथ ही प्रतिदिन बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों अब 23 जून तक बंद रखने का फरमान जारी कर दिया गया है. वहीं बक्सर जिले में कोई भी निर्माण का कार्य चाहे व सरकारी हो या अर्धसरकारी उसे दिन के 11 बजे से लेकर सायं चार बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जबकि मनरेगा के तहत भी इस अवधि में कार्य कराये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यही नहीं सांस्कृतिक अथवा जन सामान्य के कार्यक्रम कराये जाने पर भी रोक लगा दी गयी है. निजी नियोक्ता से श्रमिकों से भी काम नहीं लेने की अपील की गयी है. इस अवधि में दुकानें बंद रखने के लिए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं मार्केट एसोसिएशन से अपील की गयी है. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सुबह 11 बजे से लेकर सायं पांच बजे तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
लू लगने से तीन महिलाएं बेहोश : नावानगर. सिकरौल थाना के बराढ़ी गांव निवासी पार्वती देवी पति मुसाफिर पासवान, कमला देवी पति मोहन प्रसाद, हीरामुनी देवी पति मदन पासवान तीनों महिला लू लगने से बेहोश हो गयी. तीनों महिला अलग-अलग जगहों में अपने खेत में काम कर रही थी कि तीनों बेहोश हो गयी. इसके बाद आनन-फानन में पीएचसी, नावानगर में भर्ती कराया गया. पीएचसी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं को लू मार दिया था, जिससे ये लोग बेहोश हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें