बक्सर : बिहार के बक्सर ने एक बार फिर प्रशासन को चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वहीं, दिनदहाड़े अपराधियों के इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना जिला के इटाढ़ी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खतीबा-बिझौरा के समीप एसबीआई सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर साठ हजार रुपये समेत मोबाइल, लैपटॉप लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना की पुलिस इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि चौसा के रहने वाले सत्येंद्र तिवारी कुकुढ़ा गांव में एसबीआई बैंक का सीएसपी संचालक का काम करते है. सोमवार की सुबह करीब दस बजे वे शहर के गोलंबर से साठ हजार रुपये और लैपटॉप लेकर अपने दुकान पर जा रहे थे. इसी बीच इटाढ़ी से कुछ अपराधी उनके पीछे लग गये. जैसे ही सत्येंद्र तिवारी खतीबा से आगे बढ़े तभी उनकी बाइक रिजर्व में लग गयी. इसके बाद सत्येंद्र तिवारी ने बाइक रोककर बाइक की तेल ठीक करने लगे. तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये और हथियार दिखाकर साठ हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल समेत कई कागजात लूट लिया. इसके बाद अपराधी भागने लगे. अपराधियों को भागता देख सत्येंद्र तिवारी चिल्लाने लगे. सत्येंद्र तिवारी को चिल्लाता देखा लोग अपराधियों के पीछे दौड़ने लगे, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाना की पुलिस को दिया.