17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली कांड में राजद नेता की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, दो घंटे एनएच रहा जाम

बक्सर : गोलंबर गोली कांड में जख्मी राजद नेता सत्येंद्र यादव की बनारस में मौत के बाद गुरुवार की रात आक्रोशित राजद नेताओं ने गोलंबर के समीप जम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने एनएच 84 को दो घंटे तक जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अड़े रहे. साथ ही मृतक सत्येंद्र यादव के […]

बक्सर : गोलंबर गोली कांड में जख्मी राजद नेता सत्येंद्र यादव की बनारस में मौत के बाद गुरुवार की रात आक्रोशित राजद नेताओं ने गोलंबर के समीप जम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने एनएच 84 को दो घंटे तक जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अड़े रहे. साथ ही मृतक सत्येंद्र यादव के परिजनों को सरकार नौकरी और चार लाख रुपये की मुआवजे की मांग की. वहीं, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ केके उपाध्याय और सदर एसडीपीओ सतीश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही नौकरी देने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद बक्सर-आरा मुख्य सड़क पर परिचालन चालू किया गया.

वहीं, आक्रोशित नेताओं का कहना है कि एक सप्ताह बाद पुलिस एक भी अपराधी को चिन्हित कर नहीं सकी. आज तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अपराधियों का साथ दे रही है. दिन प्रतिदिन जिले में अपराध की घटनाए बढ़ रही है, लेकिन पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. आज उसी का देन है कि सत्येंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. लोगों ने कहा कि अगर मृतक सत्येंद्र यादव के परिजनों को सरकारी नौकरी और चार लाख रुपये प्रशासन नहीं देते है तो आंदोलन किया जायेगा.

सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि बीस हजार रुपये मुआवजा दिया गया है. सरकारी नौकरी देने का अश्वासन दिया गया है. दो घंटे बाद एनएच 84 पर परिचालन शुरू करा लिया गया. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि सतेंद्र यादव की हत्या शराब के कारोबार को लेकर की गयी है.

27 अक्टूबर की शाम सत्येंद्र और बाबर को मारी गयी थी गोली
मृतक सतेंद्र यादव और उसके एक साथी बाबर खान को 27 अक्टूबर की शाम शहर के गोलंबर पर स्थित नेपाली चाय के दुकान के पास एक बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मारी थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. दोनों को इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर सत्येंद्र यादव की मौत हो गयी. वहीं बाबर खान का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें