डुमरांव: अनुमंडल के इलाकों में लगातार हर थाने की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है. वाहन चेकिंग अभियान से आपराधिक वारदातों में कमी भी आयी है. इस अभियान से पुलिस को काफी बेहतर परिणाम मिले हैं. पुलिस ने जुर्माना वसूली के जरिये एक माह में एक लाख 28 हजार की राशि राजस्व संग्रह की है. इसके साथ ही कई वारदातों को नियंत्रण करने में सफलता पायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी द्वारा इलाके के महत्वपूर्ण और संवेदनशील जगहों पर निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश मिला है. पिछले माह में वाहन चेकिंग के दौरान यह बात खुलकर सामने आयी कि इलाके में सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए दो पहिया वाहनों का ही उपयोग होता है. इसके साथ ही बाइक की मदद से शराब की तस्करी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता है. इस मामले में एसडीपीओ केके सिंह की मानें तो सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.