बक्सर : ब्रह्मपुर में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. साथ ही युवती के चेहरे पर तेजाब डाल कर चेहरा खराब कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.
जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित कांट गांव में ग्रामीण शनिवार की देर शाम बधार घूमने के लिए गये थे. इसी बीच, बधार में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा देखा. युवती का चेहरा तेजाब से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना ब्रह्मपुर थाने को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में ब्रह्मपुर थानेदार गणेश राम ने बताया कि युवती के चेहरे पर तेजाब डाले जाने के कारण पहचानना मुश्किल है. प्रथमद्रष्टया, ऐसा लगता है कि युवती की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है और शव को छिपाने के लिए कांट गांव के बधार में फेंक दिया गया है. युवती की उम्र करीब 22 वर्ष प्रतीत होती है. चेहरा खराब होने के कारण युवती की पहचान मुश्किल है, इसलिए जिले के सभी थानों में लाश की तस्वीर भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल पायेगा.