सिमरी. शुक्रवार को सीएचसी सिमरी में एक प्रसूता ने अद्भुत बच्चा को जन्म दिया है. सीएचसी सिमरी में एक ऐसा बच्चा का जन्म हुआ, जिससे परिजनों को हीं नहीं बल्कि चिकित्सकों को भी चौका दिया. नवजात की शारीरिक संरचना सामान्य नवजात से बिल्कुल अलग थी. विचित्र नवजात पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. अद्भुत नवजात को देखने के लिए अस्पताल परिसर में भीड़ लग गयी. हालांकि जन्म के लगभग एक घंटे के बाद अनोखा नवजात की मौत हो गयी. राजपुर परसनपाह पंचायत के तवक्कल राय के डेरा गांव निवासी रवि यादव की पत्नी रिंकू देवी प्रसव वेदना के बाद परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी पहुंची. जहां चिकित्सकों द्वारा प्रसूता का सामान्य डिलीवरी कराया गया. लेकिन अद्भुत नवजात को देख कर चिकित्सकों व नर्सों का होश उड गये. नर्सों ने इसकी सूचना परिजनों दी. नवजात का नाक ललाट पर खड़ा था, जिसमें एक ही छिद्र था. नवजात का आंख भी एक था, एक आंख में ही दो पुतली था. आंख असामान्य नाक के नीचे था. सामान्य शिशु के अपेक्षा नवजात का मुंह भी काफी छोटा था. नवजात विचित्र शारीरिक संरचना देख कर लोग हतप्रभ हो गये. प्रसूता इससे पूर्व दो सामान्य व स्वस्थ बच्चा को जन्म दे चूकी है. यह अजूबा बच्चा तीसरा है. चिकित्सकों ने बताया की गर्भावस्था में बच्चा का समुचित विकास नहीं हो सका, जिस वजह से प्रसूता ने असामान्य बच्चा को जन्म दिया है. लोग इसे कुदरत का अनोखा खेल बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

