21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल जेल से बड़ी मस्जिद तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरु

बक्सर शहर में सेंट्रल जेल से लेकर बड़ी मस्जिद तक आरसीडी रोड के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है.

बक्सर. बक्सर शहर में सेंट्रल जेल से लेकर बड़ी मस्जिद तक आरसीडी रोड के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है. कुल 4.20 किमी. लंबा सड़क का चौड़ीकरण के साथ-साथ नाला निर्माण कार्य भी कराया जायेगा. जिस पर कुल तकरीबन 35.11 करोड़ रुपये लागत खर्च आयेगा. निर्माण कार्य को लेकर किला मैदान से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सड़क को लेकर खोदाई का काम शुरु है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि वैष्णव कंट्रक्शन के साथ निर्माण कार्य को लेकर एकरारनामा किया गया है. नवंबर 2026 तक काम पूरा कर लेना है. मगर उम्मीद है कि अप्रैल 2026 तक काम पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद से एनओसी मिल गया है. इस रोड के चौड़ीकरण होने से शहरवासियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही साथ नाला का निर्माण कार्य होने से जल निकासी की भी उचित व्यवस्था होगी. गौरतलब है कि गत फरवरी माह में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने इस पथ के चौड़ीकरण व नाला निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी. हालांकि इस रोड के निर्माण कार्य को लेकर बक्सर के पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी सरकार के यहां लिखा-पढ़ी की थी. लंबे अरसे बाद इस रोड का निर्माण कार्य शुरु होते ही शहरवासियों में खुशी की लहर है. सेंट्रल रोड से लेकर बड़ी मस्जिद तक सड़क चकाचक होने से शहर की शोभा भी बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel