15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरात में बवाल, दुल्हन पक्ष की तैयारियां तहस-नहस, आभूषण-नकदी लेकर फरार हुए आरोपित

कंगली थाना क्षेत्र के गाद गम्हरिया वार्ड 12 में बारात खुशी नहीं, बल्कि दहशत की कहानी बन गई.

बेतिया. कंगली थाना क्षेत्र के गाद गम्हरिया वार्ड 12 में बारात खुशी नहीं, बल्कि दहशत की कहानी बन गई. मोतीलाल महतो के घर आई बरात में अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय निवासी इश्तेयाक आलम और मुन्ना आलम बरातियों से विवाद करने लगे. द्वारपूजा की रस्म चल ही रही थी कि दोनों आरोपितों ने बरातियों पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि जब उसने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपित बेकाबू हो गए और घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दोनों ने जान मारने की नीयत से उसका गला दबाया और उसके साथ बदसलूकी किये. शादी में आए मेहमानों ने किसी तरह बीच-बचाव करके उसकी जान बचाई. इसी बीच, शादी के लिए बने व्यंजन और सामान को तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर दिया गया. हंगामे के दौरान घर में रखे आभूषण और 50 हजार रुपये भी गायब हो गए. जाते-जाते आरोपित केस करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए संगीता देवी की शिकायत पर कंगली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel