10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण क्रांति के एसी कोच में लावारिस पैकेट के जरिये हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी, जानें

बक्सर : पटना से चलकर दिल्ली को जाने वाली अप संपूर्ण कांति एक्सप्रेस में स्काॅर्ट पार्टी ने छापेमारी कर एक बैग से सात किलो गांजा बरामद किया. गांजा चार अलग-अलग पैकेटों में रखा हुआ था. रेलवे पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर दी गयी जानकारी से मिली. बरामद गांजा का मूल्य करीब […]

बक्सर : पटना से चलकर दिल्ली को जाने वाली अप संपूर्ण कांति एक्सप्रेस में स्काॅर्ट पार्टी ने छापेमारी कर एक बैग से सात किलो गांजा बरामद किया. गांजा चार अलग-अलग पैकेटों में रखा हुआ था. रेलवे पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर दी गयी जानकारी से मिली. बरामद गांजा का मूल्य करीब बीस लाख रुपये बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पटना से चलकर दिल्ली को जानेवाली अप संपूर्ण कांति एक्सप्रेस ट्रेन में स्कॉर्ट टीम को सूचना मिली कि गांजे की खेप दिल्ली भेजी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही टीम ने जांच करनी शुरू कर दी. मामला सोमवार देर शाम का है, जिसके बारे में रेल पुलिस ने मीडिया को मंगलवार को सूचना दी.

जांच के दौरान जब स्कार्ट टीम एस-थ्री बोगी में पहुंची तो शौचालय के समीप लावारिस हालत में उसे बैग मिला. बैग की जब जांच की गयी तो उसमें से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ. स्कॉर्ट टीम ने इस संबंध में पूछताछ भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. स्कॉर्ट टीम द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सामान की जांच जब शुरू की गयी तो कई यात्री सकते में आ गये. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि स्कॉर्ट टीम सामान की जांच क्यों कर रही है. अभी जांच प्रक्रिया बोगी नंबर एस-थ्री में शुरू ही हुआ था कि शौचालय के समीप लावारिस हालत में बैग बरामद हुआ. जब उसकी जांच की गयी तो चार अलग-अलग पैकेटों में रखा गांजा बरामद हुआ.

पटना से खुलने के बाद संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सीधे मुगलसराय रुकती है, जिससे यह स्पष्ट है कि गांजा पटना में ही बोगी में रखा गया है. इसी के आधार पर आरपीएफ की टीम पटना में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है, जिससे यह पता चल सके कि इस तरह का बैग लेकर कौन आया था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि घटना डुमरांव और बक्सर स्टेशन के बीच का है. मामले की जांच की जा रही है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-

तेजस्वी ने सीएम नीतीश को यह क्या कह डाला, बिहार में मच सकता है राजनीतिक बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें