बक्सर : बिहारमें बक्सर केब्रह्मपुर में मंगलवार की देर शाम प्रखंड के चंद्रपुरा पांडेयपुर गांव में एक ही समुदाय के लोगों में मोटरसाइकिल के धक्के ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इसमें एक पक्ष के शिव नारायण पांडेय की हत्या लाठी डंडे से पीटकर कर दी गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार शिवनारायण पांडेय के पुत्र आनंद पांडेय एवं रामेश्वर पांडेय के पुत्र आनंद पांडे मोटरसाइकिल लेकर बाजार जा रहे थे, इसी बीच रामानुज सिंह के पुत्र सुखदेव सिंह को उनकी बाइक से हलका धक्का लग गया. बात तू-तू मैं-मैं के बाद और ही गहराता गया, इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी देकर अपने-अपने घर चले गये.
सत्यदेव सिंह अपने घर पहुंचकर इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दिए तो उनके साथ उनके अन्य परिजन लाठी डंडा लेकर शिव नारायण पांडेय के दरवाजे पर पहुंच गये और निहत्थे बैठे शिवनारायण पांडे पर लाठी डंडे से जमकर वार कर दिया. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों में जमकर लाठी डंडे का प्रयोग हुआ, जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल शिव नारायण पांडेय को प्राथमिक अस्पताल रघुनाथपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायीगयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना प्रभारी दयानंद सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
पहले से चल रहा है जमीनी विवाद
मृतक के भाई कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि पहले से ही कुछ रैयती जमीन को लेकर आपस में विवाद एवं मनमुटाव चल रहा था. जिसको लेकर बार-बार विपक्ष के लोगों द्वारा लड़ाई झगड़ा और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. इस बात की सूचना एवं सनहां पहले से दर्ज कराया जा चुका है.
ट्रांसपोर्ट का है कारोबार
मृतक शिवनारायण पांडेय बहुत दिनों से ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं एवं इनकी दो बसें नैनीजोर से बक्सर एवं बगेन थाना क्षेत्र के मनकी से नैनीजोर प्रतिदिन चलती है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं, घर के मालिक शिव नारायण पांडेय की हत्या से उनका परिवार सकते में आ गया है. पत्नी राजेश्वरी देवी एवं अविवाहित पुत्री सुमन का रो-रो कर बुरा हाल है.