बक्सर : बिहार के बक्सर जिले से गैंग रेप की एक घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है और उसे शहर के ज्योति चौक के पास से पुलिस ने रोते हुए बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक लड़की का कहना है कि वह बक्सर में अपने मामा-मामी के पास रहती है और पटना के पास दानापुर की रहने वाली है. उसके कुछ दोस्तों ने उसे यज्ञ दिखाने और मेला घुमाने के बहाने पटना से भोजपुर लाये और उसे एक झोपड़ी में रखा. लड़की ने कहा है कि उसके साथ चार दिन तक कुछ लड़कों ने मिलकर गलत काम किया है. उसके बाद उसे शुक्रवार को बक्सर स्टेशन पर अकेला छोड़कर भाग गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की का मेडिकल कराने के लिए उसे सदर अस्पताल ले गयी है. हालांकि, सदर अस्पताल से अभी गैंग रेप होने जैसी कोई रिपोर्ट नहीं आयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
लड़की का बयान लेने के बाद महिला पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले को आरा ट्रांसफर किया जायेगा. लड़की का कहना है कि उसे सोनू नाम का एक लड़का झांसा देकर मेला घुमाने की बात कहकर भोजपुर लाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : कोर्ट में पेशी के लिए ले जाये जा रहे तीन खूंखार कैदी फरार