21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसाइड के बाद सामने आया बक्सर के डीएम का VIDEO, बताया- इस वजह से लगाया मौत को गले

बक्सर : बिहारमें बक्‍सर केजिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. 2012 बैच के आइएएस मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला.मुकेशपांडेय की सुसाइड के बाद बक्‍सर सर्किट हाउस में रिकार्ड किया गया उनका एक […]

बक्सर : बिहारमें बक्‍सर केजिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. 2012 बैच के आइएएस मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला.मुकेशपांडेय की सुसाइड के बाद बक्‍सर सर्किट हाउस में रिकार्ड किया गया उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्‍होंने अपनेसुसाइड की बाबत कई बातें बताई हैं.

वीडियो बताता है किडीएममुकेश पांडेय ने अपनी पत्‍नी व माता-पिता के झगड़े के कारण जिंदगी सेहताश होकर सुसाइड करने का फैसला लिया था. जानकारी के मुताबिक पूरी तरह प्‍लान कर की गयी इस सुसाइड के पहले डीएम मुकेशपांडेय ने वॉट्सएप पर मैसेज फ्लैश किया. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में अपने होटल के कमरे में पड़े विस्‍तृत सुसाइड नोट की भी जानकारी दी. पुलिस की जांच के दौरान उनका सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. साथ ही मृत डीएम मुकेश पांडेय का स्‍मार्टफोन भी मिला, जिसमें उन्‍होंने सुसाइड प्‍लान व इसके कारणों को बताया है.

https://www.youtube.com/watch?v=5dJWghZKs6I

वीडियो में मुकेश पांडेय कहते हैं, मेरा नाम मुकेश पांडेय है. मैं 2012 बैच का आइएएस हूं. मेरी वाइफ आयुशी है. मैं बक्‍सर के सर्किट हाउस में अपना सुसाइड पूर्व का वीडियो रिकार्ड कर रहा हूं. वीडियो में वे आगे कहते हैं कि उनके माता-पिता व पत्नी में अकसर झगड़े होते रहते हैं. वे उनसे बहुत प्‍यार करते हैं.पत्नी भी बहुत प्‍यार करती है, लेकिन, डीएम यह भी कहते हैं, मेरी मैरिड लाइफ में बहुत उथल-पुथल है. पत्नी की नेचर एक्‍ट्रोवर्ट है, जबकि मैं इंट्रावर्ट हूं. वे यह भी मानते हैं कि उनका यह कदम सही नहीं है, लेकिन खुद जिंदगी से फ्रस्‍ट्रेट होकर सुसाइड कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि वे बिना किसी दबाव के सुसाइड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…VIDEO : बक्सर DM के आत्महत्या मामले से जुड़ी पूरी बात, साथ रहने वालों ने किया यह खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें