डुमरांव/सिमरी: बिहार के डुमरांव में बुधवार को अनुमंडल के सिमरी प्रखंड स्थित मां कालरात्री मंदिर के प्रांगण में वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष डमडम राय व संचालन जिला प्रवक्ता दिनेश तिवारी ने किया. बैठक में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र चालू करायें व सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देने का काम करें.
सदस्यों ने निर्णय लिया कि वार्ड सदस्य किसी भी पंचायत के कार्यकारिणी में शामिल नही होंगे न ही किसी के रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर बनायेगेे. जब तक कि वार्ड क्रियानवयन एवं प्रबंधन समिति पूरे प्रखंड में सुचारू रूप से चालू नही हो जाता. वहीं महासंघ के जिला महासचिव राजेश कुमार उर्फ सोनू यादव, जिला सचिव अशोक यादव, पंचायत अध्यक्ष अजित तिवारी, उप मुखिया मुकेश तिवारी, सुनील कुमार ओझा आदि ने कहा कि वार्ड क्रियानवयन एवं प्रबंधन समिति के खातें में पैसा डाला जाएं व कार्यो को शीघ्र चालू कराया जाए व वार्ड क्रियानवयन एवं प्रबंध समिति के निर्णय में जागरूकता फैलाते हुए तेजी लाएं.
जबकि, प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जो भी सात निश्चय योजना कार्य में बाधा डालेगा उसे संघ बरदास नही करेगा. ग्रामसेवकों की मनमानी चरम सीमा पर कायम है. बैठक के दौरान सभी वार्ड सदस्यों को 15 अगस्त के दिन अपने-अपने वार्डो में झंडोतोलन करने की बात कही गयी. मौके पर संतोष राय, बेबीया देवी, सुनैना देवी, सुमंत दूबे, उमाशंकर यादव, अजय खरवार, शैलकुमारी, गीता देवी, दीनानाथ प्रसाद सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.