डुमरांव: रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर बिहारकेबक्सर में अनुमंडल के चौगाई प्रखंड स्थित मुरार गांव में लोगों ने उनके राष्ट्रपति बनने पर खुशी के माहौल के बीच जमकर मिठाईयां बांटी. लोगों ने बताया कि अभी कुछ माह पहले ही उनको राज्यपाल के रूप में मुरार गांव पहुंचने के दौरानउन्हें स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. वे आज देश के राष्ट्रपति हो गए है.
इस खुशी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह चौगाई जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, नंदलाल पंडित, गौतमजी, संजय सिंह, सुबाष राम, अनिल राम, संजय राम, सरल पासवान, काजू पांडेय, गुड्डू ओझा आदि कई लोगों ने मिलकर महामहिम के राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाए देते हुए लोगों के बीच जमकर मिठाईया बांटी. विदित हो की विगत 17 नवंबर को स्थानीय जिला पार्षद सह भाजपा नेता अरविंद प्रताप शाही के आग्रह पर बिहार के राज्यपाल सह एनडीए द्वारा घोषित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद मुरार गांव में पहुंचकर संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष डा. सच्चिदानंद सिंन्हा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये थे.