बक्सर: बिहार में अपराधी इन दिनों बेखौफ हो गये हैं. खुलेआम अपनी मनमानी पर उतर आये हैं. ताजा मामला चावल गोदाम में मालिक और मजदूर को बंधक बनाकर लूट का है. बताया जा रहा है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में दुर्गा राइस मिल पर हथियार बंद अपराधियों ने देर रात धावा बोलकर 700 क्विंटल अनाज लूट लिया. मिल मालिक विश्वमित्र सिंह रात ग्यारह बजे अपने घर चले गए थे. तभी 70 80 की संख्या में रहे बदमाशों ने इस दौरान चावल की रखवाली कर रहे मिल मालिक के भाई श्रीकांत सिंह और एक लेबर बनारसी ठाकुर की डंडे और रायफल के कुंदे से जमकर पिटाई कर दी और चावल लूट ले गये.
जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने करीब 700 क्विंटल अनाज लूटकर फरार हो गए हैं. घटना देर रात 11 बजे की आसपास की है. जब विभिन्न पैक्स गोदामों में देने के लिए चावल रखा गया था. अपराधी अपने साथ चार ट्रक लेकर आये थे. उसी के सहारे सभी अनाज लेकर चंपत हो गये. राइस मिल गांव से एक किलोमीटर दूर रहने के कारण इस वारदात की भनक गांव वालों को नहीं लगी. सुबह खेतों में काम करने गये किसानों ने दोनों बंधक बनाये लोगों को खोला. तब जाकर मामला स्पष्ट हो सका. घटना की सूचना पाकर इटाढ़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन चल रही है.
यह भी पढ़ें-
कांवरियों के लिए रामरेखा घाट पर होगी बेहतर व्यवस्था

