14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : उद्घाटन के पहले सीओ ने तुड़वा दिया स्कूल का किचेन, लाखों खर्च कर हाल में बना था

बक्सर: हाल ही मृतकों को नोटिस भेजकर अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी करने वाले डुमरांव के अंचलाधिकारी ने नया कारनामा किया है. उन्होंने बिना किसी नोटिस के सरकारी विद्यालय का नवनिर्मित किचेन शेड तुड़वा दिया है. मामला डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर पंचायत स्थित यादव टोला प्राथमिक विद्यालय के किचेन शेड का […]

बक्सर: हाल ही मृतकों को नोटिस भेजकर अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी करने वाले डुमरांव के अंचलाधिकारी ने नया कारनामा किया है. उन्होंने बिना किसी नोटिस के सरकारी विद्यालय का नवनिर्मित किचेन शेड तुड़वा दिया है. मामला डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर पंचायत स्थित यादव टोला प्राथमिक विद्यालय के किचेन शेड का है. जिसे अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने अतिक्रमण का हवाला देकर तुड़वा दिया है. किचेन शेड का निर्माण अभी कुछ दिनों पूर्व ही हुआ था. बताया जा रहा है कि स्कूल के लिए भूमि अंचल कार्यालय से ही उपलब्ध कराया गया था. सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि किचेन शेड तोड़ने से पहले सीओ ने न तो स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर और ना ही शिक्षा विभाग के किसी भी वरीय पदाधिकारी को कोई जानकारी दी.

इस तरह तोड़ने का प्रावधान नहीं- विभाग

जानकार बताते हैं कि किसी भी तरह के अतिक्रमणको तोड़ने से पूर्व संबंधित व्यक्ति या संस्थान को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाता है. लेकिन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण के संबंध में कोई पत्र नहीं भेजा था. शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नया भोजपुर पंचायत स्थित यादव टोला प्राथमिक विद्यालय में कीचेन शेड नहीं था. खुले में बच्चों का मध्याह्न भोजन बनाया जाता था. प्रभारी हेडमास्टर ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी थी. जिसके आलोक में विभाग की ओर से एक लाख 22 हजार रुपये किचेन शेड बनाने के लिए दिया गया. स्कूल भवन से सटे सरकारी जमीन में कीचेन शेड का निर्माण कराया गया. भवन बनकर तैयार हो गया था. अभी इसमें रंग-रोगन होना बाकी था. इसी बीच बुधवार को सीओ ने अतिक्रमण का हवाला देकर किचेन शेड का तुड़वा दिया.

तोड़ दिया शेड

प्रभारी हेडमास्टर समेत अन्य शिक्षक व स्कूली बच्चे रोकते रहे लेकिन सीओ ने बुलडोजर चलवाकर उसे तुड़वा दिया. हेडमास्टर ने विभाग के वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल का भवन निर्माण के लिए अंचल कार्यालय की ओर से भूमि आवंटित की गई थी. बावजूद किस तरह से अतिक्रमण का हवाला देकर तुड़वाया गया यह समझ से परे है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों ने बताया कि स्कूल के पास ही पंचायत भवन बनाया जा रहा है. पंचायत भवन के लिए भूमि की मापी अंचल कार्यालय की ओर से कराया गया है. जिसकी जद में स्कुल का नवनिर्मित किचेन शेड आ रहा था. उसके बाद अतिक्रमण की बात उठने लगी थी.

सीओ ने दी सफाई

इस संबंध में पूछे जाने पर विजय कुमार प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अंचल कार्यालय की ओर से कोई भी लिखित जानकारी नहीं दिया गया है. बगैर सूचना के ही कीचेन शेड तोड़ दिया गया. इसकी सुचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. जबकि, मामले में सीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर की ओर से कीचेन शेड के नाम पर भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा था. इसके लिए प्रभारी हेडमास्टरों को मौखिक जानकारी दी गई थी. इसके बाद कीचेन शेड को तुड़वाया गया है.

यह भी पढ़ें-
अतिक्रमण हटाने के िलए अगले हफ्ते से अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें