बक्सर : बिहार के बक्सर में केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेआज जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने उपद्रव को शांत करने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया. जिससे आयोजन स्थल पर अचानक भगदड़ मच गयी.इस दौरान दर्जनों लोगों को हल्की चोटें आयी है. वहीं कुछ लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम आज सुबह ग्यारह बजे शुरू हुआ.कुछही देर बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर पहुंचे और हंगामा मचाने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल, बक्सर के किला मैदान में सोमवार को भाजपा द्वारा सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रमआयोजित किया गया था. जिसका विपक्षी कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन करतेहुए जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के मुताबिक करीब पचास की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर कार्यक्रम में हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर कुर्सियों की तोड़ फोड़ करने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं संग मारपीट शुरू कर दी.
हालांकि कार्यक्रमकेदौरान हुए इस जोरदार हाई वोल्टेज ड्रामे के एक घंटे बाद फिर से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच शांति पूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संचालित किये जाने की सूचना है.
महागठबंधन में भगदड़, नीतीश में है हिम्मत तो करा लें चुनाव : मौर्य