कोई भी वाहन सोहन कुआं की तरफ से लहेरी थाना की ओर नहीं आयेगा
कोई भी वाहन लहेरी थाना से भरावपर की ओर नहीं आयेगालहेरी थाना से सोहन कुआं होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगा
कोई भी वाहन नवाब मोड़ से पुल पर की तरफ नहीं जायेगानवाब मोड़ से टॉउन उच्च विद्यालय की ओर जायेगा
कोई भी वाहन कुमार सिनेमा से पुलपर की तरफ नहीं जायेगाकोई भी वाहन हॉस्पीटल चौक से भैसासुर की ओर नहीं जायेगा
शहर में इन मार्गों से वाहनों के परिचालन पर रहेगा प्रतिबंध :ब्लॉक मोड़ से अस्पताल चौक होते हुए भैंसासूर तक
अम्बेर से कुमार सिनेमा होते हुए पुलपर तक
भैंसासूर से कमरूद्दीनगंज होते हुए पोस्ट ऑफिस तकबरबीघा बस स्टैंड (खंदकपर) से पुलपर तक
मछली मंडी से भरावपर, पोस्ट ऑफिस होते हुए पूल पर तककिसान कॉलेज से सोहसरा चौक होते हुए एतवारी बाजार तक
सोहडीह पानी टंकी से सोहसराय चौक होते हुए एतवारी बाजार तकशेखाना से रहुई रोड (अम्बेर तीनमुहानी तक) होते हुए अम्बेर, नईसराय तक
सोहनकुओं से मछलीगंडी से भरावपर होते हुए एतवारी बाजार तकमामू भगिना से पहाड़तली होते हुए श्रृंगारहाट की ओर
शहर में इन 10 जगहों पर पार्किंग स्थल की सुविधा17 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास
किसान कॉलेज, सोहसरायकन्या उवि, सोहसराय के पास
ईमादपुर से आने कम में नई रहुई रोड मोड के पासनेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना मैदान
सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मैदानबरबीघा बस स्टैंड परिसर
बाजार समिति परिसरकारगिल बस स्टैंड परिसर
श्रम कल्याण केंद्र मैदानशहर में इन 16 जगहों पर बना है बैरियर
ऐरावत पैलेस के पास, सोहसरायकटहल टोला मोड़ के पास
शेखाना मोड़ के पाससोगरा कॉलेज मोड़ के पास
आदर्श उच्च विद्यालय खंदक मोड़ से आगेमामू भगना मोड़ के पास
बाजार समिति के गेट के पासमंगला स्थान मोड़ के पास
मिरदाद मोड़ के पासबनौलिया मोड़ मंदिर के पास
खैराबाद के पासबड़ी दरगाह टोओपी के पास
नया टोला के पाससोराबी पर तिराहा के पास
मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड़ के पाससाठोपुर पुल के पास
जिला व पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण संपर्क नंबर :नालंदा डीएम 9473101214
नालंदा एसपी 9031826038
सिविल सर्जन 9470003507
सदर अस्पताल उपाधीक्षक 9470003506सदर डीएसपी 19031826039
सदर डीएसपी टू 9031826042हिलसा डीएसपी वन 9031826043
हिलसा डीएसपी टू 9031826045डीएसपी राजगीर 9031826046,
साइबर डीएसपी 9031826047डीएसपी ट्रैफिक 9031826048
मुख्यालय डीएसपी 9031826049डीएसपी सुरक्षा 9031826050
विधि-व्यवस्था डीएसपी 9031826051बिहारशरीफ शहर के थानों का नंबर
बिहार थानाध्यक्ष 9031826063अपर थानाध्यक्ष 9031826064
सोहसराय थानाध्यक्ष 9031826065अपर थानाध्यक्ष 9031826066
लहेरी थानाध्यक्ष 9031826067अपर थानाध्यक्ष 9031826068
दीपनगर थानाध्यक्ष 9031826069अपर थानाध्यक्ष 9031826070
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

