20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा मेला का जोड़ : शहर में कई मार्ग वनवे घोषित, 10 मार्गों से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

कोई भी वाहन मामू भगीना मोड से हॉस्पीटल चौक की तरफ नहीं आयेगाइस रोड से केवल हॉस्पीटल चौक की तरफ से मामू भगीना की ओर जायेगा

शहर में यह इन सभी मार्गों को बनाया गया वनवे :

कोई भी वाहन मामू भगीना मोड से हॉस्पीटल चौक की तरफ नहीं आयेगा

इस रोड से केवल हॉस्पीटल चौक की तरफ से मामू भगीना की ओर जायेगा

कोई भी वाहन सोहन कुआं की तरफ से लहेरी थाना की ओर नहीं आयेगा

कोई भी वाहन लहेरी थाना से भरावपर की ओर नहीं आयेगा

लहेरी थाना से सोहन कुआं होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगा

कोई भी वाहन नवाब मोड़ से पुल पर की तरफ नहीं जायेगा

नवाब मोड़ से टॉउन उच्च विद्यालय की ओर जायेगा

कोई भी वाहन कुमार सिनेमा से पुलपर की तरफ नहीं जायेगा

कोई भी वाहन हॉस्पीटल चौक से भैसासुर की ओर नहीं जायेगा

शहर में इन मार्गों से वाहनों के परिचालन पर रहेगा प्रतिबंध :

ब्लॉक मोड़ से अस्पताल चौक होते हुए भैंसासूर तक

अम्बेर से कुमार सिनेमा होते हुए पुलपर तक

भैंसासूर से कमरूद्दीनगंज होते हुए पोस्ट ऑफिस तक

बरबीघा बस स्टैंड (खंदकपर) से पुलपर तक

मछली मंडी से भरावपर, पोस्ट ऑफिस होते हुए पूल पर तक

किसान कॉलेज से सोहसरा चौक होते हुए एतवारी बाजार तक

सोहडीह पानी टंकी से सोहसराय चौक होते हुए एतवारी बाजार तक

शेखाना से रहुई रोड (अम्बेर तीनमुहानी तक) होते हुए अम्बेर, नईसराय तक

सोहनकुओं से मछलीगंडी से भरावपर होते हुए एतवारी बाजार तक

मामू भगिना से पहाड़तली होते हुए श्रृंगारहाट की ओर

शहर में इन 10 जगहों पर पार्किंग स्थल की सुविधा

17 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास

किसान कॉलेज, सोहसराय

कन्या उवि, सोहसराय के पास

ईमादपुर से आने कम में नई रहुई रोड मोड के पास

नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना मैदान

सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मैदान

बरबीघा बस स्टैंड परिसर

बाजार समिति परिसर

कारगिल बस स्टैंड परिसर

श्रम कल्याण केंद्र मैदान

शहर में इन 16 जगहों पर बना है बैरियर

ऐरावत पैलेस के पास, सोहसराय

कटहल टोला मोड़ के पास

शेखाना मोड़ के पास

सोगरा कॉलेज मोड़ के पास

आदर्श उच्च विद्यालय खंदक मोड़ से आगे

मामू भगना मोड़ के पास

बाजार समिति के गेट के पास

मंगला स्थान मोड़ के पास

मिरदाद मोड़ के पास

बनौलिया मोड़ मंदिर के पास

खैराबाद के पास

बड़ी दरगाह टोओपी के पास

नया टोला के पास

सोराबी पर तिराहा के पास

मणिराम बाबा तालाब खैराबाद मोड़ के पास

साठोपुर पुल के पास

जिला व पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण संपर्क नंबर :

नालंदा डीएम 9473101214

नालंदा एसपी 9031826038

सिविल सर्जन 9470003507

सदर अस्पताल उपाधीक्षक 9470003506

सदर डीएसपी 19031826039

सदर डीएसपी टू 9031826042

हिलसा डीएसपी वन 9031826043

हिलसा डीएसपी टू 9031826045

डीएसपी राजगीर 9031826046,

साइबर डीएसपी 9031826047

डीएसपी ट्रैफिक 9031826048

मुख्यालय डीएसपी 9031826049

डीएसपी सुरक्षा 9031826050

विधि-व्यवस्था डीएसपी 9031826051

बिहारशरीफ शहर के थानों का नंबर

बिहार थानाध्यक्ष 9031826063

अपर थानाध्यक्ष 9031826064

सोहसराय थानाध्यक्ष 9031826065

अपर थानाध्यक्ष 9031826066

लहेरी थानाध्यक्ष 9031826067

अपर थानाध्यक्ष 9031826068

दीपनगर थानाध्यक्ष 9031826069

अपर थानाध्यक्ष 9031826070

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel