Bihar Ka Mausam: दिसंबर का पहला हफ्ता शुरू होते ही बिहार के मौसम ने करवट ले ली है. देर रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छा रहा है, कई शहरों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक पहुंच चुकी है. कैमूर का तापमान 9.4°C दर्ज हुआ, राज्य में सबसे ठंडा. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास आ चुका है, जो साफ संकेत है कि ठंड अब तेज रफ्तार पकड़ने वाली है.
IMD के मुताबिक राज्य के बड़े हिस्सों में शुष्क ठंड बनी रहेगी. रात के तापमान में 2–3°C तक गिरावट की संभावना है. दिन में हल्की धूप जरूर मिलेगी, लेकिन सुबह-शाम की सर्दी काटने लगेगी.
कैमूर से किशनगंज तक रहे सबसे ठंडे जिले
पिछले 24 घंटों में कैमूर (अधौरा) में न्यूनतम तापमान 9.4°C रिकॉर्ड किया गया. उधर, किशनगंज 12.6°C के साथ सबसे ठंडे जिलों की सूची में ऊपर रहा. पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, नवादा और पटना में भी तापमान 10–14°C के बीच रहा.
दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. अधिकतम तापमान 24–28°C के बीच बना हुआ है.
चक्रवात दितवाह- बारिश नहीं, लेकिन आसमान रहेगा बादलों से भरा
दक्षिण भारत में तबाही मचा रहा Cyclone DITVAH बिहार तक पहुंच गया है, लेकिन ऊपरी हवा के बादलों के रूप में. अगले 48 घंटों तक पटना, बेतिया, गोपालगंज सहित 15 से ज़्यादा जिलों में हल्के बादल बने रहेंगे. अच्छी बात यह है कि बारिश या तेज हवाओं का कोई खतरा नहीं है. तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव तुरंत नहीं दिखेगा. बादल सिर्फ एक हल्का पर्दा बनकर आसमान में घिरे रहेंगे.
कोहरा सबसे बड़ी चुनौती
सुबह के समय पटना, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, कैमूर, सासाराम समेत 13 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गयी. कोहरे का असर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.
पटना का मौसम
राजधानी में अगले दो दिनों तक हल्का कोहरा और हल्के बादल दिखाई देंगे. दिन का तापमान 27-28°C के आसपास रहेगा. रात में हल्की नमी के कारण धुंध का असर बढ़ सकता है. 5 दिसंबर के बाद पटना में ठंड और साफ तौर पर महसूस होगी.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ठंड अचानक तेज हो जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा के सक्रिय होने से 7–9 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा. कई जिलों में पारा 10°C के आसपास पहुंच सकता है, कुछ जगहों पर हल्की गलन भी महसूस होगी.
यानी अभी जो ठंड “हल्की सर्दी” जैसी महसूस हो रही है, वह कुछ ही दिनों में “तेज सर्दी” में बदल जाएगी.
बादल क्यों हैं लेकिन ठंड क्यों नहीं बढ़ रही?
चक्रवात दितवाह के बादलों ने ठंड की रफ्तार फिलहाल धीमी कर दी है. अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम है, लेकिन न्यूनतम तापमान 2–3°C ज्यादा बना हुआ है. इस वजह से सुबह-रात की ठंड उतनी नहीं बढ़ रही जितनी बढ़नी चाहिए. पर यह राहत ज्यादा दिनों की नहीं है, दूसरे हफ्ते तक पछुआ हवा ठंड की असल शुरूआत करा देगी. दिसंबर की ठिठुरन अब बस दो–तीन दिनों की दूरी पर है.
Also Read: Bihar News : सावधान! बिहार में पानी बर्बाद किया तो कटेगा कनेक्शन, 5000 का जुर्माना और FIR भी होगी

